भोपाल। मध्य प्रदेश के शहर बुरहानपुर में कोरोना वायरस के इंफेक्शन का बड़ा मामला सामने आया है। यहां विधायक श्री सुरेंद्र सिंह शेरा, उनके बड़े भाई राजेंद्र सिंह सहित कुल 17 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पूर्व पार्षद मोइनुद्दीन भैयालाल के संपर्क वाले 14 लोगों में इन्फेक्शन
बताया जा रहा है कि बुरहानपुर में सबसे पहले पूर्व पार्षद मोइनुद्दीन भैयालाल के अंदर कोरोनावायरस का इन्फेक्शन पाया गया था। इसके बाद इनके संपर्क में आए 14 लोग कोरोनावायरस के इंफेक्शन से पीड़ित पाए गए हैं। प्रशासन लिस्ट तैयार कर रहा है कि पॉजिटिव पाए गए 14 लोगों के संपर्क में और कितने लोग आए थे। सभी से अपील की गई है कि अपने परिवार और परिजनों की रक्षा के लिए वह खुद को क्वॉरेंटाइन कर ले।
विधायक व उनके भाई में इंफेक्शन का कारण
बताया जा रहा है कि एक महिला जिसकी मृत्यु 29 अप्रैल को हो गई थी और 1 मई को प्राप्त हुई कोरोनावायरस की रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव पाया गया था, विधायक श्री सुरेंद्र सिंह शेरा के भाई श्री राजेंद्र सिंह के घर के पास में रहती थी। समझा जा रहा है कि वहीं से इन्फेक्शन पहले राजेंद्र सिंह और उसके बाद विधायक सुरेंद्र सिंह के अंदर प्रवेश किया होगा। प्रशासन अब विधायक एवं उनके भाई से मिलने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर रहा है।