इंदौर कोरोना: 32 नए पॉजिटिव, 42 डिस्चार्ज हुए, टोटल 1545

Posted By: Himmat Jaithwar
5/2/2020

इंदौर। डॉ प्रवीण जड़िया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना वायरस बुलेटिन दिनांक 1 मई 2020 जारी कर दिया है। नए बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में इंदौर में 32 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं जबकि 42 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। इंदौर में कोरोनावायरस के इंफेक्शन का शिकार मरीजों की कुल संख्या 1545 हो गई है।

इंदौर में कोरोनावायरस आज कितना 

CMHO डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में दिनांक 1 मई 2020 को कुल 507 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 32 पॉजिटिव निकले जबकि 453 नेगेटिव पाए गए। विभिन्न अस्पतालों में कोरोनावायरस के इंफेक्शन से पीड़ित 42 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए थे, जिन्हें एक मई को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा संदेह के आधार पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किए गए 57 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। पिछले 14 दिनों में उनके अंदर इंफेक्शन का कोई लक्षण दिखाई नहीं दिया। दिनांक 1 मई की स्थिति में अस्पतालों में कुल 1242 मरीज इलाज करवा रहे थे। 

इंदौर में कोरोनावायरस आज तक 

इंदौर में दिनांक 1 मई 2020 तक कोरोनावायरस के इंफेक्शन का शिकार मरीजों की संख्या 1545 हो गई थी। इनमें से 74 मरीजों की मृत्यु हो गई, 229 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए और 1242 मरीज अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि ज्यादातर पॉजिटिव सैंपल उन्हीं लोगों के आ रहे हैं जो पहले से कारंटाइंड सेंटर में भर्ती है। समाज में खुले घूम रहे लोगों में इन्फेक्शन नहीं मिल रहा है।



Log In Your Account