भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण से प्रभावित इलाकों का दायरा लगातार बढ़ रहा है। एक सप्ताह के अंदर 8 वार्ड ऑरेंज जोन से निकलकर रेड जोन में शामिल हो गए हैं, जबकि ग्रीन जोन के 5 वार्ड भी अब रेड हो गए हैं। यानी कुल मिलाकर भोपाल में अब 64 वार्ड रेड जोन में आ चुके हैं। बीते 14 दिन में यहां से नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के निकलने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
एक सप्ताह पहले यानी 25 अप्रैल की स्थिति में सिर्फ 52 वार्ड ही रेड जोन में थे। सात दिन के अंदर 12 और वार्ड वार्ड 18 शाहजहांनाबाद 33 पुरानी जेल राेड, एमएलए रेस्ट हाउस 44 पद्मनाभ नगर, अभिरुचि परिसर, ओल्ड सुभाष नगर, गाेविंद गार्डन 46 चार इमली, माचना काॅलाेनी, पांच नंबर स्टाॅप 58 भारती निकेतन, शांति निकेतन, कस्तूरबा नगर, गाैतम नगर, रचना नगर 62 काेकता, खजूरी कला, पटेल नगर, हथाई खेड़ा 79 यूनियन कार्बाइड काॅलाेनी , शांति नगर, मुरली नगर, पीपल चाैराहा, शिवनगर 84 प्रियंका नगर, पुलिस हाउसिंग काॅलाेनी, सुमित्रा परिसर, इंडस टाउन रेड जोन में आ गए हैं।
वहीं राहत की बात यह है कि इसी सप्ताह में 9 वार्ड वार्ड 4 बैरागढ़ { 11 ईदगाह हिल्स का प्रभुनगर वाला क्षेत्र 19 सिलावटपुरा, कुम्हारपुरा, सईदिया स्कूल, सेंट्रल लाइब्रेरी, घाेड़ा नक्कास 24 अहाता रुस्तम खां, किलाेल पार्क, प्राेफेसर काॅलाेनी, श्यामला हिल्स 25 बाणगंगा, सह्याद्रि, जवाहर चाैक, 68 अयाेध्या नगर, संताेषी विहार 80 सर्वधर्म ए सेक्टर, दामखेड़ा, सागर हाेम्स, शालीमार गार्डन 82 मंदाकिनी काॅलाेनी, दानिश कुंज, सर्वधर्म बी सेक्टर, शिर्डीपुरम, फाइन एन्क्लेव, विनीत कुंज 83 सनखेड़ी, अाेम नगर, गिरधर परिसर, राजवेद साेसायटी ऑरेंज जोन से निकलकर ग्रीन में पहुंच गए हैं।