भोपाल। दिनांक 3 मई 2020 को लॉक डाउन 2.0 खत्म हो रहा है और लॉक डाउन 3.0 शुरू हो रहा है। यह 17 मई तक चलेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय लॉक डाउन 3.0 के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें शराब, तंबाकू एवं पान मसाला की केवल बिक्री की अनुमति दी गई है। क्या भोपाल में यही गाइडलाइन लागू होगी, इस संदर्भ में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अचानक शराब बंद होने से क्या परेशानियां हुई
लॉक डाउन के दौरान सरकार ने अचानक शराब की बिक्री बंद कर दी। इसके कारण उन लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी जो नियमित रूप से शराब का सेवन करते हैं। इस मामले में सबसे बड़ी समस्या यह रही कि सरकार ने शराब के आदी लोगों को मेडिकल सपोर्ट नहीं दिया। नतीजा कई लोग शराब के विकल्प के रूप में सैनिटाइजर पी गए तो ज्यादातर लोगों ने मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली नशीली दवाओं का सहारा लिया। इनमें से कुछ दवाएं निश्चित रूप से शराब से ज्यादा घातक है क्योंकि वह ऐसी दवाई है जो विक्षिप्त लोगों के इलाज में उपयोग की जाती है।
लोकल परिवहन भी भोपाल की एक समस्या है
भोपाल में शासन ने सरकारी दफ्तर शुरू करवा दिए हैं। इसके अलावा लोगों को अनुमति दी गई है कि वह अकेले घर से निकल कर अपने लिए जरूरत का सामान खरीद सकते हैं। जिन लोगों के पास वाहन उपलब्ध हैं उनके लिए यह सुविधा काफी उपयोगी है परंतु कई ऐसे लोग भी हैं जिनके पास वाहन नहीं है। वह आवाजाही के लिए लोकल परिवहन का उपयोग करते थे। अपने क्षेत्र में जरूरी सामान की खरीदारी के लिए ई-रिक्शा अच्छा विकल्प है परंतु अनुमति नहीं होने के कारण ऐसे बुजुर्ग, जिनके बच्चे दूसरे शहरों में है काफी परेशान हो रहे हैं। बताने की जरूरत नहीं की पिछले 40 दिन से भोपाल की होम डिलीवरी व्यवस्था लगातार पर फल चल रही है। 20 लाख की आबादी में दो लाख लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा देना सफलता नहीं होती।