भोपाल। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से अतिथि शिक्षकों के कार्यकाल को जून 2020तक बड़ाने और शीघ्र मानदेय का भुगतान करवाने का निवेदन किया है। बहुत से प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी अतिथि शिक्षकों को मार्च अप्रैल का वेतन नहीं बना रहे हैं। इसलिए विभाग की तरफ से अतिथि शिक्षकों को मार्च अप्रैल तक का मानदेय देने के लिए स्पष्ट आदेश जारी किया जाय।
अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के पी डी खेरवार, अनीता हरचंदानी, अजय तिवारी ने बताया कि अतिथि शिक्षक ऑनलाइन सत्याग्रह के माध्यम से सरकार तक अपनी समस्याएं पहुंचा रहे हैं । सरकार को अतिथि शिक्षकों के हित में शीघ्र नीति बनाकर कैबिनेट में प्रस्ताव पास करना चाहिए।
कार्यकारी अध्यक्ष आयुषी तिवारी और मयूरी चौरसिया ने बताया है कि कोरो ना आपदा में अतिथि शिक्षक जिलों में मास्क बनाकर और भोजन करवाकर गरीब लोगो की मदद कर रहे हैं। स्थानीय लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए भी अतिथि शिक्षक लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।