पुलिस ने ड्रोन उड़ाया तो छत पर लोगों की कटिंग-शेविंग बनाते दिखा युवक, पुलिस ने पकड़कर अस्थाई जेल भेजा

Posted By: Himmat Jaithwar
5/1/2020

इंदौर. कोरोना महामारी के कारण इंदौर लॉकडाउन है। इसके बावजूद कुछ लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला विजय नगर क्षेत्र में सामने आया। यहां लॉकडाउन के बीच एक नाई चोरी-छिपे कटिंग कर रहा था। पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से इसे छत पर बाल काटते पकड़ा। नाई और उसके मकान मालिक को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेजा गया है।

विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ड्रोन कैमरे से भी तलाश रही है। जब पुलिस ने विजय नगर क्षेत्र में ड्रोन कैमरे को उड़ाया तो आदर्श मेघदूत नगर में एक युवक छत पर बाल कटाते नजर आया। यहां बड़ी संख्या में में लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई। कई लोग तो दाढ़ी-कटिंग बनाए बिना ही भाग खड़े हुए। पुलिस ने मकान मालिक महेश पिता रामचंद्र और किराएदार मोहन नाई पिता सुरेन्द्र पर धारा 188 के तहत केस दर्ज कर दोनों को अस्थाई जेल भेज दिया।



Log In Your Account