इंदौर। वाटर लिली क्वारेंटाइन सेंटर से गुरुवार रात एक मरीज भाग निकला। सुनेश पाहुजा नामक इस मरीज को हफ्तेभर पहले ही यहां लाए थे। रात 8 बजे उन्होंने अन्य मरीजों को बताया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे थोड़ी देर में चले जाएंगे। दो घंटे बाद मरीजों को ग्लब्ज, सैनिटाइजर आदि सौंपा और लिफ्ट से नीचे चले गए।
बताते हैं कि निजी वाहन से कहीं रवाना हो गए। इधर, सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया कि अभी तक पाहुजा की रिपोर्ट नहीं आई है। यदि वह डिस्चार्ज हुए बिना गए हैं तो कार्रवाई होगी। कोविड सेंटर इंचार्ज डॉ. जगराम मांझी ने बताया कि डिस्चार्ज हुए बिना जाना अपराध है। सुरक्षाकर्मियों ने क्यों नहीं रोका, इसकी भी जांच करेंगे
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को जन्म दिया
कोरोना संक्रमण के खौफ के बीच 20 साल की इमरा के घर गुरुवार को खुशियों ने दस्तक दी। सेम्स कोविड अस्पताल में वह खुद कोरोना से लड़ रही हैं। फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी 20 साल की इमरा और उनके पति दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं। पीपीई किट से लैस डॉक्टरों और नर्सिंग टीम ने बुधवार रात इमरा की नाॅर्मल डिलीवरी करवाई। अब बच्चे का भी सैंपल भेजेंगे। बच्चे को मां के साथ ही रखा गया है।