ग्वालियर। ग्वालियर में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। ग्वालियर में 8 दिन बाद कोई नया मरीज सामने आया है। ग्वालियर में पॉजिटव पाया गया मरीज दिल्ली से अपने पिता का इलाज कराकर परिवार सहित लौटा था।
शहर में आठ दिन बाद फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। सिल्वर एस्टेट के फ्लैट नंबर 425 में किराये से रहने वाले एनएमक्यू शमशी (55) 28 अप्रैल को अपने पिता सफरूद्दीन की आंत का आपरेशन कराकर परिवार के साथ दिल्ली से लौटे थे। इसकी सूचना मिलने पर एसपी नवनीत भसीन और सीएमएचओ डॉ. एसके वर्मा ने डॉक्टरों की टीम सिल्वर एस्टेट भेजी थी। टीम ने शमशी परिवार को समझाइश दी और सत्कार गेस्ट हाउस में क्वारेंटाइन करा दिया। इसके बाद इन लोगों के सैंपल लिए गए।
गुरुवार को सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई तो एनएमक्यू शमशीर कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि उनकी पत्नी व अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद एनएमक्यू शमशी काे जेएएच स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया है। लोगों की सजगता के कारण शमशी को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया। इससे मल्टी में रहने वाले 220 परिवार बड़े खतरे से बच गए।