ब्लैकमेलिंग और अवैध ट्रांजैक्शन गैंग की जाँच के जांच के मामले में दीनदयाल नगर नगर थाना प्रभारी को हटाया राजोरिया होंगे नए थाना प्रभारी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/12/2022

रतलाम। पिछले दिनों साइबर पुलिस ने व्हाट्सएप कॉलिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एक गैंग को गिरफ्तार किया गया था जिसकी जांच दीनदयाल नगर पुलिस कर रही थी। लेकिन दीनदयाल नगर पुलिस द्वारा गुपचुप तरीके से आरोपियों कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया और यह करोड़ों की जांच सवालों के घेरे में आ गई। दीनदयाल नगर थाना प्रभारी पर भी इस जांच को लेकर सवाल उठने लगे थे। इसी मामले में साइबर सेल कर्मियों द्वारा पेसो  की लेनदेन की शिकायत भी पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के पास पहुंची थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने साइबर सेल के विपुल भावसार और मयंक को सस्पेंड कर दिया है और वही दीनदयाल नगर थाना प्रभारी शिव मंगलम सेंगर को रक्षित केंद्र रतलाम भेज दिया है और इनकी जगह दिलीप राजोरिया को दीनदयाल नगर थाना प्रभारी बनाया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने अन्य थाना प्रभारियों के थाने भी बदले हैं जिसमें शिवगढ़  थाना प्रभारी पिंकी आकाश,सरवन - अशोक ननमा,सरवन से आनद भाभोर ट्रैफिक थाना रतलाम ,कालूखेड़ा पीएल भाभर आलोट नीरज सारवान आलोट से सैलाना,लाइन से महिला थाना प्रभारी एन एस मरावी ,लाइन से शिवा निनामा कालूखेड़ा थाना प्रभारी बनाया है।




Log In Your Account