पंचायत सचिव अवैध रूप से भूमि के पट्टे देने पर जाएगे जेल,गांवों की जल समस्या का एक सप्ताह में निराकरण करें

Posted By: Himmat Jaithwar
4/7/2022


रतलाम । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को जावरा पहुंचकर विकासखंड स्तरीय बैठक आयोजित की। विकासखंड के मैदानी क्षेत्रों में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की जानकारी सीधे पंचायत सचिवों, पटवारियों से प्राप्त की । कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जल समस्या पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा ग्रामीण विकास विभाग को निर्देशित किया कि जिन ग्रामों में जल समस्या है, एक सप्ताह में निराकरण कर देवें। जहां आवश्यक है निजी नलकूपों का अधिग्रहण करें। इस दौरान विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री अल्फिया खान तथा रतलाम से पहुंचे जिला अधिकारी श्री पी.एस. कनेल, श्री विजय चौरसिया, श्री के.सी. शर्मा, श्री अरुण पाठक, श्री पी.के. गोगादे आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने पंचायत सचिवों को चेतावनी दी कि वह किसी भी ग्राम प्रधान के कहने में आकर भूमि के पट्टे का अनावश्यक रूप से अवैध वितरण नहीं करें या शासकीय भूमि को बेच देने जैसा कार्य,  जो धारा 420, 467, 468 के तहत अपराध है। इसी प्रकार के अवैध भूमि वितरण मामले में कलेक्टर द्वारा एसडीएम जावरा को ग्राम पंचायत भैसाना तथा एक अन्य ग्राम पंचायत के संबंध में तत्कालीन पंचायत सचिवों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि उस भूमि का पट्टा प्रदान किया जाए जहां आबादी भूमि घोषित हो और एसडीएम द्वारा उसका लेआउट अनुमोदित किया गया हो।



Log In Your Account