रतलाम(तेज़ इंडिया टीवी)।राजस्थान की जयपुर व चित्तौड़ की पुलिस द्वारा निंबाहेड़ा में पकड़े गए तीन आतंकियों के अन्य साथियों की रतलाम में खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने अब तक करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपियों के फोन काल डिटेल की भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस के अमले ने देशद्रोह के मामले गिरफ्तार आरोपी इमरान खान के मोहन नगर स्थित मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शुक्रवार सुबह पुलिस और प्रशासन का दल मोहन नगर पहुंचा और देशद्रोह के मामले में करीब पांच साल पहले गिरफ्तार किए गए आरोपित इमरान खान के मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। जेसीबी की मदद से उसका अवैध निर्माण तोड़ा जा रहा है। जिस मोहन नगर में कार्रवाई हो रही है, उससे जुड़ा मकान सड्डू लाला का है, जिसको पिछले माह ही जेसीबी चलाकर तोड़ा गया था। मौके पर एसडीएम, सीएसपी, नगर निगम और पुलिस बल तैनात है। वही कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ भी आसपास जमा हो गई है। इमरान जमानत पर है। सूत्रों का कहना है कि इमरान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की है। वही आरोपियों के कई साथी शहर छोड़कर भाग गए हैं।
बतादे की मध्यप्रदेश के रतलाम के तीन युवा कार में 12 किलो आरडीएक्स ले जाते राजस्थान के निंबाहेड़ा में धरा गए जिसके बाद अब रतलाम पुलिस एक्शन मोड़ में है।