राजस्थान के कांग्रेस विधायक बोले- शराब की दुकानें खोलें, जब अल्कोहल से हाथ धोने से कोरोना भागता है तो पीने से गले से भी जाएगा

Posted By: Himmat Jaithwar
5/1/2020

जयपुर. लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने के लिए सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने गुरुवार काे बेतुके तर्क रखे। उन्होंने कहा कि शराब से काेराेना थमेगा। इसलिए ठेके खाेले जाएं। विधायक भरत सिंह ने ताे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस संबंध में पत्र भी लिखा है, जिसमें शराब के समर्थन में कई तर्क भी दिए। उधर, लाडपुरा के पूर्व भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने भी कहा कि जंग में जीतने के लिए शराब जरूरी है। 

विधायक भरत सिंह ने लिखा कि जब अल्काेहल से हाथों को धाेने पर कोरोना वायरस खत्म हो सकता है तो पीने वाले के गले से वायरस ही साफ होगा। उन्होंने लिखा कि हाथ से बनी शराब पीकर जान गंवाने से तो अच्छा है कि शराब की दुकानें खोली जाएं। सरकार शराब की दुकानें खोल दे। इससे शराब पीने वालों को शराब मिलेगी और सरकार को राजस्व भी मिलेगा।

भाजपा के पूर्व विधायक राजावत ने कहा- जंग में जीतने के लिए शराब जरूरी
पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा, 'सतयुग में भी देवता सोमरस का पान करते थे। राजा महाराजा और योद्धा भी सेवन करने के बाद ही दुश्मन को परास्त कर पाते थे। इसीलिए सरकार पुनर्विचार करें। यह वायरस को भी रोकेगा और सरकार को रुका हुआ करोड़ों का राजस्व भी अर्जित होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, तंबाकू पर प्रतिबंध जारी रहना चाहिए।



Log In Your Account