लॉकडाउन में करीब डेढ़ महीने से शहर के सभी हेयर कटिंग सैलून बंद होने की वजह से लोग कटिंग नहीं बनवा पा रहे हैं। ऐसे में घर की महिलाओं ने अब ये जिम्मेदारी संभालना भी शुरू कर दिया है। शहर की कई महिलाएं अपने बच्चों और पतियों की बालों की कटिंग और हजामत बनाकर अपनी कुशलता की मिसाल पेश कर रही है। एक पत्नी का अपने पति व परिवार के प्रति प्रेम है। जिन्होंने इस लॉक डाउन में बाल काटने का हुनर दिखाकर मिसाल कायम की है।
टोड़ी बाजार में रहने वाली समाजसेविका ममता मित्तल ने अपने कारोबारी पति एमएम मित्तल की कटिंग बनाई है। करीब डेढ़ महीने में मित्तल के सिर के बाल बढ़ गए थे। शहर में कटिंग बनाने के लिए कोई नाई नहीं मिला तो उनकी धर्मपत्नी ममता ने स्वयं घर में एक कुर्सी पर बैठाकर पहले कटिंग की फिर उनकी हजामत बनाई। एमएम मित्तल ने बताया कि जब उनकी पत्नी ने खुद कटिंग बनाने की बात कही तो वह इसके लिए राजी नहीं हुए। लेकिन उनके आत्म विश्वास और जिद को देखते हुए वह कटिंग बनवाने के लिए तौलिया लपेटकर कुर्सी पर बैठ गए। हालांकि मन में कटिंग बिगड़ने का डर था। लेकिन, वास्तव में इस काम में उनके हाथ में हुनर है।
पार्षद रामा वैष्णव ने बनाई बेटे के बाल काटे
शहर के वार्ड 15 की निवर्तमान पार्षद एवं भाजपा नेता रामा वैष्णव ने घर पर अपने बेटे सौरभ के बाल काटे। ट्रिमर से बेटे के बाल काटते हुए वैष्णव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सधे हाथों से बाल काटने की उनकी कला की लोगों ने जमकर तारीफ की। भाजपा नेता रामा वैष्णव ने बताया कि बेटे सौरभ वैष्णव के बाल काफी अधिक बढ़ गए थे। पति राजेश वैष्णव कई दिनों से कटिंग बनवाने के लिए नाई को घर पर बुलाने की बात कह रहे थे, लेकिन कोई भी नाई घर पर आने को तैयार नहीं था। ऐसे में उन्होंने खुद ही कटिंग बनाने का निश्चय कर लिया।