इंदौर. शहर में कोरोना से जंग जारी है। इस बीच लोग काेरोना वॉरियर का हौसला बढ़ाने के लिए उन पर फूल बसरा रहे हैं। आजाद नगर में फ्लैग मार्च के दौरान लोगों ने ताली बजाकर और फूल बरसाकर पुलिसकर्मियों का स्वागत किया। वहीं, एरोड्रम क्षेत्र में रहवासियों ने पूरे सड़क पर रंगोली बनाकर स्वागत किया। यहां से गुजरे पुलिस जवानों ने सभी का आभार जताया और उन्हें लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश दी।
मदीना नगर में ताली बजाकर स्वागत
आजाद नगर थाना क्षेत्र के मदीना नगर चटनी गली के रहवासियों ने पुलिस-प्रशासन का स्वागत किया। इस दौरान सभी ने मास्क पहनते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया। रहवासियों ने अपने घरों से, ओटलों और छत पर खड़े होकर थाना प्रभारी मनीष सिंह डाबर और थाने के स्टाफ पर फूल बरसाए। क्षेत्रवासियों का कहना था कि रात-दिन ड्यूटी करने और लोगों की फिक्र करने वाले ये हमारे असली योद्धा हैं।
एरोड्रम क्षेत्र में सड़क पर बनाई रंगोली
थाना प्रभारी अशोक पाटीदार जब अपनी टीम के साथ मार्च करते हुए निकले तो एरोड्रम थाना के 7 फीट रोड स्थित कॉलोनी में अनूठा नजारा दिखाई दिया। यहां आम जनता ने पुलिस के फ्लैग मार्च का स्वागत करते हुए सड़क पर भव्य रंगोली बनाई। कई किलोमीटर तक निकले मार्च में जनता ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों की छतों से तालियां बजाकर पुलिस का उत्साहवर्धन किया। पुलिस ने भी सभी आम जनता को उचित निर्देश देते हुए उनका आभार माना। फ्लैग मार्च के दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी मास्क लगाकर पुलिस का स्वागत करने बाहर निकले।