इंदौर। लॉकडाउन के दौरान समय- समय पर विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इनके उचित क्रियान्वयन के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं। आमजन की सुविधा हेतु चिकित्सा, परामर्श, एंम्बुलेंस, भोजन, राशन आदि से संबंधित तात्कालिक सहायता के लिए इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया जा सकता है।
कोरोना वायरस, कोविड-19 हेतु 0731-2567333 नंबर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर हेल्पलाइन के रूप में कार्यरत है।
1800-103-7378 नंबर पर कॉल कर चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकता है। इसे संजीवनी टैली सेवा नाम दिया गया है।
इसी प्रकार व्हॉट्सएप टेलीमेडिसिन के लिए 7489244895 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया जा सकता है।
कलेक्ट्रेट कार्यालय के लिए 0731-2363009 इंटीग्रेटेड हेल्पलाइन नंबर है।
इसके अतिरिक्त हॉस्पिटल इन्क्वायरी एंड कम्प्लेन्ट हेल्पलाइन के लिए 0731-2583838 नंबर उपलब्ध है।
फूड हेल्पलाइन हेतु 0731-2583831, 0731-4030100, 0731-4758822 एवं 18002332797 पर कॉल किया जा सकता है।
ट्रेवल पास के लिए हेल्पलाइन नंबर 0755-2411180 पर संपर्क कर सकते हैं।
सेनेटाइजर हेल्पलाइन हेतु 07440443323, 8839811588 एवं शव वाहन हेल्पलाइन हेतु 0731-4051515 पर कॉल किया जा सकता है।
शहर में अकेले रहने वाले दिव्यांगजनों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन 0731-2367214, इसी प्रकार जरूरतमंद दिव्यांगजन के बारे में सूचना देने के लिए हेल्पलाइन 0731-2558032 पर संपर्क किया जा सकता है।