शराब पकड़ने पुलिस पहुंची तो होमगार्ड का बर्खास्त जवान बोला-वर्दी उतरवा दूंगा

Posted By: Himmat Jaithwar
4/30/2020

भोपाल. लॉकडाउन के बीच अवैध शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है। कोलार पुलिस ने ऐसी ही एक सूचना पर होमगार्ड के बर्खास्त जवान के घर दबिश दी तो उसने सब इंस्पेक्टर से झूमाझटकी शुरू कर दी। बहस के बीच पूर्व सैनिक ने धमकाया कि यदि मुझ पर कार्रवाई की तो तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा। पुलिस ने यहां से 62 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की है, जिसे वह रायसेन के झिरी गांव से लाकर यहां बेच रहा था। साथ ही आबकारी एक्ट और शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया। कोलार पुलिस ने 5 और रातीबड़ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 2 और केस दर्ज किए हैं। 

बोरी में भरी थी शराब, पुलिस ने पूछा तो बोले- गेहूं रखा है

टीआई ने बताया कि गेहूंखेड़ा पुलिया के पास चैकिंग के दौरान स्टाफ ने स्कूटी सवार दो युवकों को रोका। उनके पास दो बोरियां थीं। पूछा तो बोले- गेहूं रखा है। तलाशी में पन्नियों में रखी 60 लीटर कच्ची शराब थी। पुलिस ने महेंद्र सिंह ठाकुर और शुभम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। कोलार पुलिस ने आकाश पाटिल, सज्जन सिंह वर्मा, राजू डांडे व श्याम पगारे के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पुलिस ने सभी 6 मामलों में कुल 152 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। रातीबड़ पुलिस ने भी अनिल मारण और राजू सूर्यवंशी को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई... कमरे में पन्नियों में भरी 62 लीटर कच्ची शराब जब्त

टीआई अनिल बाजपेयी के मुताबिक सूचना पर पुलिस की टीम दामखेड़ा ए-सेक्टर स्थित जीवनदास (58) के मकान पर पहुंची। जीवन होमगार्ड का बर्खास्त जवान है और इन दिनों घर के बाहर बनी दुकान से सब्जी बेचता है। एसआई जयकुमार ने टीम के साथ घर की तलाशी शुरू की तो वह भड़क गया और एसआई से झूमाझटकी करते हुए वर्दी उतरवा देने की धमकी दे दी। एसआई ने बल बुलवाया और कमरे में जा घुसे। अंदर पन्नियों में भरी 62 लीटर कच्ची शराब रखी थी, जिसे जब्त कर लिया।



Log In Your Account