भोपाल। राज्य शासन ने प्रदेश में लॉकडाउन के चलते वाहनों का संचालन और परिवहन कार्यालय बंद होने के कारण वाहनों का मासिक तथा त्रैमासिक कर जमा करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 मई, 2020 निर्धारित कर दिया है। परिवहन आयुक्त श्री व्ही. मधु कुमार द्वारा म.प्र. मोटरयान कराधान नियम-1991 के नियम-7 के अंतर्गत इस बारे में परिपत्र जारी किया गया है।
मंत्रालय में प्रवेश के लिए गाइडलाइन
भोपाल। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन ने चरणबद्ध रूप से कार्यालयीन कार्य शुरू करने के बारे में निर्देश दिये हैं कि मंत्रालय में केवल अधिकारी ही आएं। वाहन चालकों का वल्लभ भवन में प्रवेश वर्जित होगा। प्रवेश द्वार पर थर्मल टेस्टिंग तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
अपर मुख्य सचिव ने निर्देशित किया है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की उनके अधीन किन अधिकारियों/कर्मचारियों को बुलाया जाना है। इसमें यह सतर्कता बरतना आवश्यक होगी कि कंटेनमेंट एरिया से किसी को भी नहीं बुलाया जाए तथा कुल उपस्थिति 30 प्रतिशत से अधिक न हो।