बुधवार को 23 औद्योगिक इकाइयों को संचालन की अनुमति जारी की गई

Posted By: Himmat Jaithwar
4/29/2020

रतलाम। जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जिले में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 23 औद्योगिक इकाइयों को पुनः संचालन की सशर्त अनुमति जारी की गई है। इस प्रकार अब तक 165 औद्योगिक इकाइयों संचालन की अनुमति जारी की चुकी है।

बुधवार को जिन औद्योगिक इकाइयों को अनुमति जारी की गई है उनमे
श्याम स्टोन क्रशर ग्राम बंजली, मेसर्स सालिड पेपर बोर्ड ग्राम बोरबना, मेसर्स गैलेक्सी फोर्ड औद्योगिक क्षेत्र सालाखे, श्री गैलेक्सी प्रा.लि. ग्राम सालाखेडी, श्री जाकिर हुसैन छोटे खां स्टोन क्रशर ग्राम बंजली, श्री लक्ष्मीकांत राठौर स्टोन क्रशर ग्राम सांवलियारुण्डी, श्री गणेश इण्डस्ट्रीज औद्योगिक संस्थान रतलाम, मेसर्स रिलायबल इन्फ्रास्ट्रक्चर दिलीप नगर रतलाम, मेसर्स शुभम् इण्डस्ट्रीज ग्राम तीतरी, मेसर्स जी.आर. इण्डस्ट्रीज औद्योगिक संस्थान रतलाम, मेसर्स सर्वानन्द प्लास्ट ग्राम धामनोद, मेसर्स नवीन विजयवर्गीय स्टोन क्रशर ग्राम नन्दलई, मेसर्स नवकार वायर  प्रा.लि. ग्राम सालाखेडी, मेसर्स पटवा रोप इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स शांति पैकेजिंग औद्योगिक संस्थान रतलाम, मेसर्स सिद्धार्थ पोली प्लास्ट औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स कोठारी एग्रीको कुम्हारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा, मेसर्स सैयद अख्तर अली स्टोन क्रशर ग्राम घटला, मेसर्स रेनबो सेल्स बंजली नयागांव, मेसर्स जय भवानी स्टोन क्रशर सैलाना, मेसर्स अजमेरा स्पात प्रा.लि. औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मेसर्स एरोकेम प्रा.लि. रतलाम, मेसर्स एल.के. मेहता पालीमर्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम शामिल है।

औद्योगिक इकाई को तैयार माल की आपूर्ति की अनुमति
 रतलाम।अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार रतलाम की मेंसर्स एरोकेम प्राइवेट लिमिटेड उद्योग इकाई को तैयार माल की आपूर्ति की अनुमति दी गई है। उद्योग इकाई द्वारा छह मजदूरों के साथ माल पैक कर डिस्पैच की अनुमति चाही गई थी। अपर कलेक्टर द्वारा इकाई को 30 अप्रैल तथा 1 मई के दिवसों में डिस्पैच की अनुमति दी गई है।



Log In Your Account