रतलाम। रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर 9 मरीज बुधवार को प्रसन्नचित अपने घर लौटे। मरीजो के अस्पताल से बाहर आने पर मौजूद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, डॉक्टर्स, नर्सेस वं पैरामेडिकल स्टाफ ने करतल ध्वनी से उनका स्वागत अभिनंदन किया गया और शुभकामनाएं दी।
स्वस्थ हुए मरीजों ने अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन को बेहतर व्यवस्थाओं और उपचार के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कलेक्टर द्वारा स्वस्थ मरीजों को सैनिटाइजर, साबुन, विटामिन सी तथा मास्क का किट भेंट किया गया। स्वस्थ हुए व्यक्तियों ने कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर्स एवं स्टाफ के साथ अपनी उंगलियों से विक्ट्री का निशान बनाते हुए पोज दिया।
बुधवार को मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से जवाहर मार्ग नागदा के अदनान, फैजान तथा आयत, रतलाम के सूरजपौर मोचीपुरा की यास्मीन बानो, लोहार रोड की फिरदौस कादरी, सादिक, हुसैन बानो, बाईजी का वास की पूजा जायसवाल तथा कोटावाला बाग के शब्बीर स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। स्वस्थ हुए व्यक्ति 14 दिनों तक होम क्वारेंटाईन रहेंगे।
स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे अदनान खान ने मेडिकल कॉलेज कोविड- हॉस्पिटल में प्रदानकी गई सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा डॉक्टर, नर्सेस व पेरामेडिकल स्टाफ द्वारा की गई बेहतर देखभाल एवं उपचार से वे तथा अन्य मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे है।
रतलाम की यास्मीन बानो जो स्वस्थ होकर घर पहुंची, उन्होंने समाज को संदेश दिया कि कोरोना से डरे नहीं इससे लड़े, बीमार होने पर डॉक्टर से अपना इलाज कराएं, स्वस्थ हो जाएंगे।