मध्यप्रदेश में वकीलों को ₹5000 लॉक डाउन मुआवजा

Posted By: Himmat Jaithwar
4/29/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में वकीलों को ₹5000 लॉक डाउन मुआवजा दिया जाएगा। इसकी घोषणा आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। उन्होंने कहा कि 'हमने ज़रूरतमंद अधिवक्ताओं को रु. 5,000 की सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मेरे अधिवक्ता बन्धुओं, #COVID19 के संकट के इस काल में अनेक गतिविधियाँ बंद हैं। प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को सहायता देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमने ज़रूरतमंद अधिवक्ताओं को रु. 5,000 की सहायता राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है। हमें साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना है। 

सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में #COVID19 संक्रमण को काबू में करने के हरसंभव प्रयास जारी हैं। ज़्यादा प्रभावित ज़िलों में स्थानीय प्रशासन की सहायता हेतु अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है। सुखद खबर यह है कि पॉज़िटिव केस की संख्या व मृत्यु दर घट रही है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।



Log In Your Account