रतलाम के लिए बड़ी खबर, 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज की तीसरी टिपोर्ट आई नेगेटिव, सभी 9 मरीजों को घर भेजा कलेक्टर, एसपी ने सभी का फूल माला से स्वागत किया

Posted By: Himmat Jaithwar
4/29/2020

रतलाम। रतलांम से राहत देने  वाली बड़ी खबर सामने आई  है, रतलाम में अब तक के कुल 14 कोरोना पोसिटिव में से 9 मरीज ठीक हो गए है इन 9 मरीजो की तीसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और सभी को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गयी है। 

बता दे की रतलांम में बीती रात तक 13 नेगेटिव मरीज थे,  लेकिन सुबह एक और मरीज की पोसिटिव रिपोर्ट आने के बाद 14 मरीज पॉजिटिव हो गए थे, लेकिन थोड़ी देर में ही बड़ी राहत भरी खबर भी सुनने को मिली कि इन सभी 14 मेसे 9 मरीजो की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिसके बाद सभी 9 कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मरीजो को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी भी दे दि गयी है।

रतलाम  कलेक्टर  रूचिका चौहान  ने बताया कि सुबह एक और कोरोना संदिग्ध की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के  बाद रतलाम में सुबह तक कुल कोरोना मरीजो की संख्या 14 हो गयी थी, लेकिन 14 मरीजो में से 9 की  जांच रिपोर्ट  नेगेटिव आ गयी है। सभी 9 को आज छुट्टी दी जा रही है। रतलांम कलेक्टर ने इस सफलता के लिए प्रशासन पुलिस स्वास्थ्य विभाग सभी के सराहनीय कदम की सराहना की।



Log In Your Account