स्पाइसजेट पायलट्स को महीने नहीं घंटों के हिसाब से करेगी पेमेंट, नहीं देगी अप्रैल और मई की सैलरी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/29/2020

नई दिल्ली. प्राइवेट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने पायलटों को अप्रैल और मई माह की सैलरी नहीं देने का फैसला किया है। इसके बजाय एयरलाइन अपने पायलटों को कार्गो विमानों को संचालित करने का मौका देगी। इसके लिए उन्हें घंटों के अनुसार भुगतान किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी के चीफ ऑफ फ्लाइट ऑपरेशन कैप्टन गुरचरण अरोड़ा ने सभी पायलटों को आज सुबह ईमेल के जरिए दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही अपील की थी कि कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों को न तो नौकरी से निकालें और न ही वेतन काटें। इसके बाद इंडिगो ने वेतन कटौती का फैसला वापस ले लिया है।


ब्लॉक आवर प्लान के हिसाब से वेतन मिलेगा
कैप्टन अरोड़ा के मेल के मुताबिक, उन्हें इस महीने और अगले महीने वेतन नहीं मिलेगा। जो मालवाही उड़ान का संचालन करेंगे, उन्हें ब्लॉक आवर प्लान के हिसाब से वेतन मिलेगा। ब्लॉक आवर प्लान का मतलब है कि पायलट ने जितने बजे से विमान का पहिया हिलाया और जितने बजे तक विमान का पहिया स्थिर हुआ, वह समय। मतलब कि विमान दिल्ली से कोलकाता जाने में यदि दो घंटे का समय लिया तो उसी समय का पैसा। उल्लेखनीय है कि पायलट विमान उड़ाने से घंटों पहले घर छोड़ देते हैं, उन्हें विमान में घुसने से पहले अल्कोहल टेस्टिंग भी कराना पड़ता है। स्पाइसजेट के पास इस समय पांच कार्गो विमान हैं जो कि इस समय जरूरी मेडिकल उपकरणों और फूड सप्लाई के कार्य में जुटी हुई हैं। स्पाइसजेट के 16 फीसदी विमानों का संचालन 20 फीसदी पायलटों द्वारा किया जाता है।


कितना मिलेगा यह भी स्पष्ट नहीं
स्पाइजेट के एक पायलट का कहना है कि ब्लॉक फ्लॉन आवर की अवधि के लिए उन्हें कितना पैसा मिलेगा, यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है। इससे पहले मार्च में उन्हें 25 से 31 तारीख तक लीव विदाउट पे कर दिया गया था और वेतन भी काट कर मिला था। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट कोरोना वायरस 'कोविड-19' के कारण उत्पन्न संकट के मद्देनजर कर्मचारियों के वेतन में 10 से 30 फीसदी की कटौती करेगी तथा साथ ही कर्मचारियों को महीने के अंतिम सात दिन का वेतन नहीं दिया जाएगा। कंपनी ने आज मंगलवार को बताया कि वह अपने शीर्ष तथा मध्य स्तर के कर्मचारयों के मार्च महीने के वेतन में 10 से 30 प्रतिशत की कटौती करेगी। निचले स्तर के कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी।


पहले भी वेतन में 30 फीसदी की कटौती कर चुका है स्पाइसजेट
बता दें कि मार्च में कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह के वेतन में सबसे ज्यादा 30 फीसदी की कटौती की गई थी। उल्लेखनीय है कि 25 मार्च से देश में घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का नियमित परिचालन पूरी तरह बंद है। सिर्फ कार्गों और विशेष उड़ानों का ही परिचालन हो रहा है। इन उड़ानों के परिचालन और संबंधित सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को ही अवधि का वेतन मिलेगा।



Log In Your Account