सिंधिया के ईमेल का असर: चना-सरसों किसानों को राहत मिलेगी, शिवराज का बयान

Posted By: Himmat Jaithwar
4/29/2020

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के ईमेल का असर दिखाई दिया है। सिंधिया ने कृषि मंत्री श्री कमल पटेल को ईमेल (26/04/2020) किया था, इसका जवाब (28/4/2020) सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया है। सुनिश्चित किया है कि चना एवं सरसों के अलावा मसूर के किसानों को भी राहत दी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में रवि उपार्जन कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि किसानों के लिए फसल कटाई के प्रयोगों के आधार पर वास्तविक उत्पादन पता कर चना, मसूर और सरसों की खरीदी की सीमा पुनर्निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि रबी उपार्जन का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही किसानों के खातों में भुगतान की राशि भी जल्द से जल्द पहुंचाई जा रही है। बुधवार से चना, मसूर और गुरुवार से सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी होगी। 

दिनांक 26 अप्रैल 2020 को श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि मंत्री श्री कमल पटेल को ई-मेल किया था। उन्होंने बताया था कि इस बार मध्य प्रदेश में चना और सरसों की बंपर पैदावार हुई है लेकिन दोनों फसलों की सरकारी खरीदी की सीमा 15 एवं 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुझाव दिया था कि यदि यह सीमा 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर कर दी जाए तो किसानों को लाभ होगा।



Log In Your Account