प्रशासन ने सर्दी, खांसी-जुखाम की दवा खरीदने वालों के नाम, नंबर मांगे

Posted By: Himmat Jaithwar
4/29/2020

सागर। कोनोरा वायरस के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर संभाग डा. वीरेन्द्र यादव ने संभाग के सभी मेडीकल स्टोर के संचालकों को निर्देशित किया है कि वे अपने मेडीकल स्टोर से सर्दी, खांसी जुखाम की जो भी दवा दी जा रही हैं ऐसे हितग्राहियों की सूची नाम,पता, मोबाईल नम्बर सहित अपने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिदिन उपलब्ध करायें। यदि उनके द्वारा गलत जानकारी दी जायेगी तो नियमानुसार कार्यवाही करें।

क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक ने सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ एवं छतरपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि अपने-अपने जिलों में संचालित समस्त मेडीकल स्टोर से उक्त आशय की जानकारी प्राप्त कर क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक के कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिन मेडीकल स्टोर संचालकों द्वारा समय अवधि में जानकारी उपलब्ध नही कराई जाती अथवा अपूर्ण एवं गलत जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। 

उनके विरूद्ध नियम अनुसार कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक ने समस्त उप संचालक/औषधि निरीक्षक सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ की ओर पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि आप अपने-अपने जिले में संबंधित मेडीकल स्टोर (शहरी/ग्रामीण) में प्रतिदिन उक्त जानकारी प्राप्त कर संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।



Log In Your Account