तहसीलदार सहित कोरोना संक्रमण के 6 नए केस, अब शहर में रात 12 से सुबह 4 बजे तक बिकेंगी सब्जियां

Posted By: Himmat Jaithwar
4/28/2020

जबलपुर. आज शहर में कोरोना संक्रमण के 6 नए केस सामने आए हैं। यहां मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 76 हो गई है। एक आईपीएस के संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को एक तहसीलदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं शेष पांच में से दो पुलिसकर्मी हैं। आईसीएमआर लैब से आज मंगलवार को दोपहर मिली 96 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना पॉजिटिव के छह नये प्रकरण सामने आये हैं। 

मंगलवार की दोपहर मिली परीक्षण रिपोट्र्स में इसे मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक की मौत के बाद लिया गया सेम्पल परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था ।

रात 12 से सुबह 4 बजे तक बिकेंगी थोक 
शहर में सबसे ज्यादा भीड़ सब्जी खरीदने वालों की लगती है, जहां भी सब्जी मंडी बनाई जाती है सुबह से ही वहां लोगों का मजमा लग जाता है। कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि नगर निगम हर क्षेत्र में सब्जी मंडी के लिये जगह तय करे और समय की पाबंदी के साथ हाथ ठेले वालों को सब्जियां बेची जाएं। आदेश के बाद नगर निगम ने ऐसे 15 स्थानों का चयन शहर के हर जोन में किया है जहां बंद कैम्पस में सब्जी मंडी लगेंगी। जानकारी के अनुसार ये सब्जी मंडियां रात में 12 बजे खुलेंगी और सुबह 4 बजे तक इन्हें सब्जी बेचने की परमीशन होगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।    

लॉकडाउन में सख्ती 

पिछले दिनों तक शहर के कुछ स्थानों में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे और बेवजह सड़क पर घूमने निकल रहे थे, इनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यह आँकड़ा दो हजार के पार हो गया है। वहीं कोरोना के नए केस सामने आने के बाद केंटोनमेंट क्षेत्र बढ़ा दिया गया है और अब सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ नजर आने लगा है। अब तक दो हजार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर वाहनों आदि की जब्ती बनाकर धारा 188, 269, 270 के तहत कार्यवाही की जा रही है।



Log In Your Account