सागर. मकरोनिया क्षेत्र में बीमार वृद्धा को हाथ ठेले पर इलाज के लिए ले जाते हुए एक वृद्ध वीडियो का वायरल हुआ है। वीडियो बनाने वाले युवक ने वृद्ध से पूछा एंबुलेंस नहीं बुलाई तो युवती बोली-फोन किया था पर नहीं आई। इसलिए ठेले पर ले जा रहे हैं। इस वायरल तस्वीर ने चैक पोस्ट की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। चौराहे से निकलते समय न तो किसी ने इन्हें रोका न ही मदद की। हालांकि वृद्ध और युवती बीमार वृद्धा को कहां लेकर गए इसका पता देर रात तक नहीं लगा।
घटना गंभीर है, मामले की जांच की जाएगी: सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर का कहना है कि इस बात में कितनी सच्चाई है और परिवार की पहचान क्या है इस संबंध में पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है। वहीं जिला अधिकारी जिगित्सा हेल्थ केयर तबरेज खान ने बताया कि 108 कॉल सेंटर पर मकरोनिया से कोई फोन नहीं आया।