20 जून से हो सकते हैं एग्जाम

Posted By: Himmat Jaithwar
4/28/2020

इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते DAVV में कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी थी। कोरोना संकट के कारण अधूरी और लंबित पड़ी परीक्षाएं देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) 20 जून से कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए उसने कई अहम निर्णय लिए हैं।

रविवार को कुलपति डॉ. रेणु जैन की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अफसरों, प्रोफेसरों ने तय किया कि परीक्षा शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद हॉल को सैनिटाइज किया जाएगा। हर छात्र को पर्चा लेने से पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ करना होंगे। स्टाफ सहित सभी छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। नए हालात में एक दिन में एक केंद्र में दो से ज्यादा परचे नहीं होंगे, क्योंकि हर परचे के बीच कम से कम तीन घंटे का गैप अनिवार्य होगा। 

यह भी तय हुआ कि परीक्षा केंद्र भी बढ़ाए जाएंगे, क्योंकि सवा लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे। बीकॉम, बीए और बीएससी अंतिम, दूसरा और पहला वर्ष, बीबीए, बीसीए दूसरा, चौथा और छठा वर्ष, एमबीए दूसरा और चौथा वर्ष, बीए एलएलबी दूसरा, चौथा, छठा वर्ष, एलएलबी दूसरा, चौथा, छठा वर्ष इन सभी की परीक्षाएं अभी भी पेंडिंग हैं।



Log In Your Account