भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सन 2018 में विधानसभा चुनाव के पहले भी कुछ इसी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाते थे, एक बार फिर कुछ वैसा ही माहौल दिखाई दे रहा है। दरअसल, कोरोनावायरस से बचने के लिए जिस आयुर्वेदिक काढ़े को सरकारी आयुर्वेदिक डॉक्टर सर्वोत्तम बता रहे हैं, शिवराज सिंह चौहान ने उस आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट पर अपना फोटो लगवा दिया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आधिकारिक हैंडल पर लिखा है 'दवाओं पर भी विज्ञापन,—महामारी में भी बेशर्मी जारी है: जिस प्रदेश में 2300 संक्रमित और डॉक्टर-अफ़सर समेत 117 मौतें हुई हों, वहाँ का मुख्यमंत्री अपने फ़ोटो छपवाकर प्रचार में लगा है। रोते, बिलखते, तड़पते, छटपटाते और दम तोड़ते इंसानों के बीच शिवराज का ये कौन सा महोत्सव काल है..?
राज्यसभा सदस्य श्री विवेक तन्खा ने कहा कि माफ़ करिए शिवराज जी। कोरोना के इस जंग में आप का चित्र गवर्न्मंट पैक्स में देना बहुत ग़लत मेसिज है। सरकारी पैक्स में ऐसा करना दंडनीय अपराध। क्या आप के अनुमति से हुआ है ! नहीं तो जिस अधिकारी के आदेश से हुआ है उसे दंडित करे।