तेंदूखेड़ा में तेज़ आंधी, बारिश, और ओले गिरे, संपत्ति और फसलों का नुकसान

Posted By: Himmat Jaithwar
4/28/2020

तेंदूखेड़ाखबर आ रही है कि नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में तेज बारिश और तेज़ आंधी के साथ ही ओले भी पड़े हैं जिसकी वजह से काफी अधिक नुकसान हुआ है भारी भरकम और बड़े पेड़ भी इसआंधी में टूटकर गिर गए हैं। तेंदूखेड़ा से जो तस्वीरें सामने आ रही है वे साफ दिखाती है कि बारिश ओले और तूफान का क्षेत्र पर कितना बुरा प्रभाव पड़ा है लोगों की गाड़ियां पेड़ के नीचे दब गई है। कुछ गाड़ियों के शीशे भी इस बारिश औरतेज़ हवाओं में टूट गए हैं, लोगों के घरों दुकानों और गाड़ियों का भी नुकसान हुआ है।

कोरोना संकट के इस दौर में ईश्वर भी लोगों की कड़ी परीक्षा ले रहा है। मध्यप्रदेश में बीते दिनों लगातार कहीं ना कहीं बारिश तेज हवाएं चक्रवाती तूफान जैसी खबरें सामने आ रही है। इस पर भी बड़ी बात यह है कि किसानों की कटी हुई फसलें खेतों में पड़ी हुई है और इस समय तेज बारिश होली और तेज हवाएं चल रही है। बेचारे किसान तो ऐसी स्थिति में बर्बाद ही हो जाएंगे। ये किसानो के लिए आफत की बारिश है।

इसके आलावा प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भी मौसम खराब रहा। उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, सतना, सीधी और डिंडौरी में बारिश हुई और ओले गिरे। इससे फसलों और खलिहान में रखे अनाज को नुकसान पहुंचा है। वहीं उमरिया में आकाशीय बिजली गिरने से चार मजदूरों और डिंडौरी में एक किसान की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।



Log In Your Account