विदिशा. शहर में 150 से अधिक वस्त्र व्यवसाई हैं। इसके अलावा 150 से अधिक रेडीमेड कपड़े की दुकानें हैं| करीब 300 से अधिक कपड़ा कारोबारियों ने शहर में अब किराना और हार्डवेयर कारोबार की तरह वस्त्र व्यवसाय निर्धारित समय सीमा में चालू करने की मांग की है ताकि एक तो लोगों को सुविधा मिल सके और दूसरे छोटे तथा मंझोले वस्त्र व्यापारियों को घाटे से उबारा जा सके|व्यापारियों का कहना है कि लाॅक डाउन के चलते लग्नसरा के समय बिकने वाली सभी वस्तुएं स्टाक में रखी रह जाएंगी |
िवाह मुहूर्त आगे नहीं हैं। अक्षय तृतीया पर भी कारोबार बंद रहा है। खुदरा व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होते हैं ,लेकिन सबसे ज्यादा उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है| ऐसी स्थिति में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर तत्काल राहत पैकेज की मांग की है| इसके अलावा प्रोफेशनल टैक्स से भी मुक्त करने को कहा है |बिजली, टेलीफोन माफ करने की मांग करते हुए सीसी लोन के ब्याज 3 महीने स्थगित करने की मांग की है। विदिशा के 300 से अधिक कपड़ा कारोबारियों को लाॅक डाउन के 350 करोड़ से अधिक कारोबार का नुकसान हुआ है।|
व्यवसाय का मुहूर्त भी निकल गया
वस्त्र व्यवसाय से जुड़े व्यापारी और व्यापार महासंघ के पूर्व महामंत्री घनश्याम बंसल, कैलाश अग्रवाल, विजय अग्रवाल आदि ने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि लंबे समय से चलते लॉक डाउन के कारण छोटे एवं नए खुदरा व्यवसायियों के सामने गहरा संकट खड़ा हो गया है। खुदरा व्यापार मुख्यत लग्नसरा पर आधारित होता है। लॉक डाउन के चलते लग्नसरा के मुहूर्त निकल रहे हैं । यहां तक कि सबसे बड़ा अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया भी 26 अप्रैल को निकल है। लॉक डाउन बढ़ाया नहीं गया जोकि 3 मई तक घोषित है। ऐसी स्थिति में लग्नसरा के समय बिकने वाली सभी वस्तुएं स्टाक में ही रह जाएंगी। आगे भी विवाह मुहूर्त नहीं हैं। 20 अप्रैल को दी गई छूटों के बाद भी 55 प्रतिशत इकोनामी बंद रहेगी ।
गंजबासौदा: सैलून खोलने की मांगी इजाजत
गंजबासौदा में मध्य प्रदेश के शिल्पी महासभा ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में मांग की है कि हमारे समाज पिछड़ा वर्ग से है। हमारे पास राशन का कोई इंतजाम नहीं है। रोजगार चौपट हो गया है। इस कारण हमें सैलून खोलने की इजाजत दी जाए। गौरतलब है कि गंजबासौदा में भी अभी तक किराना ,फल, सब्जी, डेयरी ,मेडिकल शॉप और हार्डवेयर से संबंधित दुकान खोलने की अनुमति दी गई है।
सिरोंज: कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक दुकानें खोलने का प्रस्ताव
सिरोंज के कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष अर्पित मित्तल, इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापार संघ के जितेंद्र जैन ने शासन से कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक व्यापार से जुड़े प्रतिष्ठान खोलने की मांग की है ताकि फुटकर और छोटे व्यापारियों को घाटे से उबारा जा सके। सिरोंज में अभी लॉक डाउन के दौरान किराना दुकान सुबह 11 से 5 बजे तक, फल सब्जी और डेयरी की दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक, बिल्डिंग मटेरियल की दुकानें दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक रोटेशन में खोलने की इजाजत दी गई है। कंटेनमेंट एरिया पहले की तरह लागू है।
लटेरी: फोटोग्राफरों ने मांगी आर्थिक सहायता
लटेरी फोटोग्राफर संघ ने सीएम के नाम भेजे ज्ञापन में कहा है कि शादी का सीजन निकला जा रहा है। उनका कारोबार ठप पड़ा है ।रोजीरोटी के लाले पड़ रहे हैं। ऐसे में शासन को फोटोग्राफरों की सहायता के लिए आगे आकर आर्थिक सहायता करनी चाहिए। लटेरी में भी किराना दुकानें 12 से 4 बजे तक, हार्डवेयर की दुकानें दोपहर 1 से 5 बजे तक, फल, सब्जी और डेयरी का कारोबार सुबह 7 से 11 बजे तक चल रहा है।
कुरवाई : फोटोकॉपी की दुकानें खोलने की मांग
कुरवाई में फोटोकॉपी, फोटोग्राफर और जनरल स्टोर्स के दुकानदारों ने शासन से मांग की है कि उन्हें भी अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी जाए । फोटोकॉपी संघ से जुड़े पिंटू जैन और सतीश सोनी ने मांग करते हुए कहा कि फोटोकॉपी का कार्य बैंकों, किसानों और अन्य लोगों से जुड़ा हुआ है। वर्तमान में लटेरी में भी मेडिकल स्टोर सुबह 11 से 4 बजे तक, किराना दुकान सुबह 11 से 4 बजे तक, फल- सब्जी और डेयरी की दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक तथा हार्डवेयर की दुकानें दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक रोटेशन में खोली जा रही हैं।
व्यापारी सरकार के साथ... खुदरा व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी, अगर वह ही टूट गई तो काफी नुकसान का सामना कर पड़ा रहा है व्यापारी समाज को बचाने के लिए ठोस उपाय किए जाएं। इनकम टैक्स एवं जीएसटी रिफंड तत्परता से वापस किए जाएं। चालू वर्ष में प्रोफेशनल टैक्स से मुक्त किया जाए। बिजली, टेलीफोन और सीसी लोन के ब्याज को कम से कम 3 माह के लिए स्थगित रखा जाए। बैंकों द्वारा फरवरी 2020 तक के टर्नओवर के आधार पर जल्दी से जल्दी छोटी अवधि के लोन दिए जाएं एवं छोटे व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा शीघ्र ही की जाए। संकट की इस घड़ी में समूचा व्यापारी समाज सरकार के साथ खड़ा है। इसलिए अब सरकार को भी हमारे हित के बारे में सोचना चाहिए, ताकि आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके।
शमशाबाद: सिर्फ किराना और मेडिकल स्टोर की दुकानें खोलने की अनुमति
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने शमशाबाद नगरीय क्षेत्र में भी दोपहर 12 से 4 बजे तक, किराना दुकानें दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक, हार्डवेयर की दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक फल- सब्जी और डेयरी की दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इसके अलावा मेडिकल स्टोर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा रहे हैं।