लॉकडाउन फेज-3 के लिए बन रहा थ्री लेयर रोडमैप, प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 2342
Posted By: Himmat Jaithwar
4/28/2020
भोपाल. लॉकडाउन फेज-2 के 6 शेष बचे हैं। 3 मई के बाद प्रदेश में क्या होगा इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक थ्री लेयर रोडमैप बनाने के निर्देश दिए हैं। रेड, औरेंज और ग्रीन जोन के जिले के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की जा सकती है। अगर प्रदेश में लॉकडाउन का तीसरा फेज प्रदेश सरकार लागू करती है तो इसका स्वरूप कुछ बदला हुआ होगा। हालांकि जिस तरह के हालात इंदौर, भोपाल, खरगोन और उज्जैन में बनते नजर आ रहे हैं, इससे संकेत मिल रहे हैं कि यहां सख्ती बरती जाएगी।
सोमवार को प्रदेश में सात लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। इंदौर और उज्जैन में 3-3 की मौत हुई है। भोपाल में अशोकनगर की एक संक्रमित महिला की मौत हुई है। प्रदेश में सोमवार को ही 206 नए सक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें इंदौर में 165, भोपाल में 21, उज्जैन में 13, शहडोल में 2, जबलपुर में 2 और इटारसी, रायसेन और देवास में 1-1 संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में जो मरीज मिले हैं उनमें एक डॉक्टर और एक पुलिसकर्मी की बेटी शामिल है। अलग-अलग जिलों के कलेक्टर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2342 हो चुकी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 अप्रैल को जारी बुलेटिन में अभी ये सख्या 2165 ही है।
सार्वजनिक स्थलों पर थूकते पाए जाने पर 1 हजार रुपए का जुर्माना
मध्य प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर थूकते पाए जाने पर 1 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। प्रमुख प्रमुख सचिव नगरीय विकास संजय दुबे ने बताया कि मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत कोविड-19 कोरोना वायरस को संक्रामक बीमारी और महामारी के रूप में अधिसूचित किया गया है, इसलिए कोरोनावायरस से होने वाले संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 1 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। इसके लिए स्थानीय नगरी निकाय के आयुक्त, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। असल में, कोरोनावायरस संक्रमित वस्तु को स्पर्श, संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खांसने और थूकने से बहुत तेजी से फैलती है। इसके पहले सरकार ने लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था।
अपडेट्स
- हर 19वें संदिग्ध में कोरोना, 27 इलाके संक्रमित : उज्जैन जिले में सोमवार को 13 नए संक्रमित कोरोना मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग ने 35 दिन में 2666 लोगों के सैंपल लिए। इनमें से 2259 की रिपोर्ट आ चुकी है और इनमें अब तक 120 पॉजिटिव मिल चुके हैं। 407 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इन 35 दिन में कोरोना उज्जैन जिले के 27 इलाकों में फैल चुका है और अब तक के आंकड़े के मुताबिक जिले के हर 19वें संदिग्ध में कोरोना संक्रमण मिला है। यदि पॉजिटिव आने की रफ्तार यहीं मानी जाए तो 407 में से 20 से ज्यादा मरीज और संक्रमित मिल सकते हैं। इन 27 में से 23 सिर्फ इलाके पुराने शहर में हैं।
- तीन संदिग्ध मरीजों ने दम तोड़ा : ग्वालियर के जेएएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीज मोहन लाल शर्मा (70) निवासी मुरार और श्योपुर की सविता की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि किलागेट घासमंडी निवासी मनोज कुशवाह (25) की घर पर मौत हो गई। मनोज को कोरोना संदिग्ध मानकर उसके शव को जेएएच भेज दिया गया। मोहन लाल और मनोज का शव पोस्टमार्टम भवन में रिपोर्ट आने तक के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है।
- इंदौर में 14 मरीज ठीक होकर घर लौटे, आज 49 होंगे डिस्चार्ज : कोरोनावायरस से स्वस्थ होकर मरीजों के डिस्चार्ज होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को अरबिंदो अस्पताल से 11 और चोइथराम अस्पताल से तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक 137 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल अस्पतालों में 250 से अधिक मरीज भर्ती हैं। मंगलवार को इंडेक्स अस्पताल से करीब 45 व टीबी अस्पताल से भी 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा। अरबिंदो से रिजवाना, बीना अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, लोकेश, सलमा खातून, दिलीप कुमार लाठी, सुल्तान अली, शमशाद बी, खतिया, दो अन्य को डिस्चार्ज किया गया। वहीं चोइथराम से 74 वर्षीय एसएन भूतड़ा, 72 वर्षीय सैफुद्दीन कुरैशी कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे। 40 वर्षीय आंजनेय वर्मा भी डिस्चार्ज हुए।
- भेल आज से खुलेगा, टाउनशिप वाले कर्मचारी ही काम करेंगे : राजधानी का भेल कारखाना मंगलवार से खुल जाएगा। कलेक्टर ने यूनिट को सशर्त खोलने की अनुमति दे दी है। यदि कारखाने में कोई भी कर्मचारी पॉजिटिव पाया जाता है तो अनुमति निरस्त मानी जाएगी। भेल में 4500 हजार कर्मचारी हैं। इनमें से भेल टाउनशिप में 400 कर्मचारी रहते हैं। कारखाने में वही कर्मचारी काम करेंगे, जो भेल टाउनशिप में रहते हैं। कंटेनमेंट क्षेत्रों का कोई भी कर्मचारी कारखाना नहीं आएगा। सिर्फ 30 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजर रखना होगा।
- बिना मास्क के घूमने वाले 30 लोगों पर केस दर्ज: भोपाल पुलिस ने बगैर मास्क पहने फल बेच रहे व्यापारी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया है। शहर में मास्क पहनकर न घूमने वाले ऐसे 30 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया है। तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि उमेर नामक युवक बगैर मास्क पहने हुए फल बेच रहा था। पुलिस उसे थाने लाई और केस दर्ज कर लिया। ऐसे ही इलाके में बगैर मास्क लगाए घूम रहे बिलाल खान के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। भोपाल पुलिस ने बीते 24 घंटे में बेवजह और बगैर मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ 92 केस दर्ज किए हैं। 22 मार्च से अब तक पुलिस कुल 2548 मामले दर्ज कर चुकी है।
- 375 कर्मचारियों के सैंपल लिए, दो हफ्ते बाद भी नहीं मिली रिपोर्ट : भोपाल के जेपी अस्पताल के डॉक्टर, नर्स समेत अन्य स्टाफ के 375 सैंपल की रिपोर्ट दो हफ्ते से पेंडिंग है। सीएमएचओ कार्यालय में कई बार संपर्क करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इससे गुस्साए जेपी अस्पताल के कर्मचारियों ने सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय पर प्रदर्शन करके विरोध जताया। कर्मचारियों का आरोप है कि उनसे बिना सुरक्षा उपकरण ड्यूटी कराई जा रही है।
- संक्रमितों व संदिग्धों की मृत्यु का खर्च अब प्रशासन ही उठाएगा : भोपाल में कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों के अंतिम संस्कार सिर्फ चार स्थानों सुभाष नगर व भदभदा विश्राम घाट और जद्दा जहांगीराबाद व ग्रेबियार्ड बरखेड़ी कब्रिस्तान में होगा। जिला प्रशासन ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। नगर निगमायुक्त बी विजय दत्ता ने बताया कि संक्रमितों व संदिग्धों की मौत का खर्च प्रशासन उठाएगा। प्रशासन उठाएगा। इसके लिए विश्राम घाट समितियों को 5000 रुपए दिए जाएंगे। अंतिम संस्कार करने वाले कर्मचारियों का बीमा होगा।
कुल 2165 संक्रमित: इंदौर 1207, भोपाल 428, उज्जैन 119, जबलपुर 69, खरगोन 61, धार 36, खंडवा 36 रायसेन 33, होशंगाबाद 33, बड़वानी 24, देवास 24, मुरैना 13, विदिशा 13, रतलाम 13, आगर मासवा 11, मंदसोर 9, शाजापुर 6, सागर 5, ग्वालियर 4, श्योपुर 4, छिंदवाड़ा 5, अलीराजपुर 3, शिवपुरी 2, टीकमगढ़ 2, बैतूल 1, डिंडोरी 1, हरदा 1, अन्य राज्य के 2 मरीज।
- 110 की मौत: इंदौर 60, उज्जैन 17, भोपाल 12, खरगोन 6, देवास 6, धार 1, खंडवा 1, जबलपुर 1, होशंगावाद 2, मंदसोर 2, आगर मालवा 1, छिंदवाड़ा में 1 मरीज।
- स्वस्थ्य हुए 357 मरीज: इंदौर 123, भोपाल 139, खरगोन 12, उज्जैन 5, खंडवा 12, जबलपुर 7, रायसेन 1, होशंगाबाद 9, बड़वानी 10, देवास 5, मुरैना 13, विदिशा 13, शाजापुर 1, सागर 1, ग्वालियर 2, श्योपुर 2, शिवपुरी 2 मरीज। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 अप्रैल को जारी बुलेटिन के अनुसार)