नई दिल्ली। दुनियाभर में तेजी से बढ़ते हुए महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस के डर से लोग अपने जीवन की रक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोगों के इसी डर के चलते बाजार में मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी शुरू होने सेे इनकी किल्लत हो गई है। कुछ जगहों पर इन्हें मनमाने दामों पर बेचा जा रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शनिवार को कहा कि N95 मास्क का इस्तेमाल केवल स्वास्थ्य कर्मियों या उन लोगों को करना चाहिए जिनमें इस बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं। स्वस्थ लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमने मास्क और सैनेटाइजर की कालाबाजारी और ओवर चार्जिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीमों का गठन किया है।
जानकारी के अनुसार, कोरोनावायरस को महामारी घोषित किए जाने के बाद दिल्ली में कुछ फार्मेसियों ने कीमतों में बढ़ोतरी के कारण N95 मास्क की बिक्री बंद कर दी है। कनॉट प्लेस एक फार्मासिस्ट ने बताया, "हमने N95 मास्क बेचना बंद कर दिया है क्योंकि होलसेलर इसे ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं और यदि हम ग्राहकों से अधिक पैसे मांगते हैं तो वो हमारे साथ लड़ते हैं।
वहीं, कोरोना वायरस से बचने के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास एक केमिस्ट पर मास्क खरीदने आए एक युवक ने बताया कि बाजार में एन-95 मास्क नहीं मिल रहा है और अगर मिल भी रहा है तो उसके दाम बहुत ज्यादा हैं।
सर गंगा राम अस्पताल में डिपार्टमेंट ऑफ चेस्ट मेडिसिन के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने बताया कि कोरोनोवायरस के लक्षण इन्फ्लूएंजा और एच1 एन1 वायरस के समान ही दिखते हैं। यदि कोई इससे संक्रमित है तो उसे खुद को दूसरों से अलग रखना महत्वपूर्ण है। फेफड़ों से संबंधित बीमारियों वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से दूसरी मौत
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से हुई 68 वर्षीय एक महिला की मौत देश में इस रोग से हुई दूसरी मौत है। वहीं, तेजी से फैल रहे इस वायरस को रोकने के लिए कई राज्यों ने स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमाघरों को बंद कर दिया है और ज्यादातर सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार रात से अभी तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के और आठ मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 83 हो गए हैं। इनमें 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इन 83 लोगों में दिल्ली की 68 वर्षीय महिला और कर्नाटक का 76 वर्षीय पुरुष भी शामिल हैं। दोनों की मौत एक से ज्यादा बीमारियों के कारण हुई है, लेकिन दोनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई है।