कोरोना वायरस से बचने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लोगों से की ये खास अपील

Posted By: Himmat Jaithwar
3/14/2020

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए देशवासियों को सभी जरूरी ऐहतियात बरतने का संदेश दिया जिससे पूरी दुनिया में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोविड-19 के 80 से ज्यादा पॉजीटिव मामले हैं और दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग सहित सभी खेल गतिविधियां निलंबित कर दी गई हैं।

कोहली ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मजबूत बने रहिए और सभी ऐहतियाती कदम उठाकर कोविड-19 से बचें। सुरक्षित रहिए, सतर्क रहिए और सबसे अहम बात है कि इलाज से बेहतर है बचाव करना। सभी अपना ध्यान रखिए।

टीम इंडिया शुक्रवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची तो खिलाड़ी मास्क लगाए दिख रहे थे। कप्तान विराट कोहली का लगभग पूरा मुंह काले मास्क से ढका हुआ था। जबकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल भी चेहरे पर सफेद मास्क लगाए नजर आए। इस अलावा उनके साथ चल रहे पुलिस कर्मचारी भी मास्क लगाए दिखे।

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी मास्क लगाते हुए दिखाई दिए थे। टीम के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ भी मास्क लगाए दिखे। साउथ अफ्रीका बोर्ड ने सीरीज को रद्द करने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस मैच में टॉस भी नहीं हो पाया था। 



Log In Your Account