ग्वालियर। रात गहराते ही दूर दराज से सब्जी लेकर आने वाले सब्जी कारोबारी सडक़ किनारे अपनी दुकान सजाकर बैठ जाते हैं और शहरभर में सब्जी की सप्लाई करने वाले ठेले वाले सस्ती सब्जी की चाह में खरीदारी करने के लिए पहुंच जाते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। जिला प्रशासन द्वारा शहरवासियों सस्ती सब्जी मुहैया कराने के लिए 10 प्वाइंट निर्धारित किए हैं जहां थोक कारोबारियों को सब्जी का विक्रय किया जा रहा है।
लॉकडाउन के चलते शहरवासियों को सब्जी के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसे देखते हुए शहर के कई स्थानों पर सब्जी मंडी बनाई गई हैं और हाथ ठेला संचालकों को कहा गया है कि वह गली मोहल्ले में जाकर सब्जी उपलब्ध कराएं। सब्जी मंडियों में सिर्फ थोक कारोबारियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है जिसके चलते सब्जी उगाने वाले किसान सब्जी बेचने के लिए परेशान हैं और वह सडक़ किनारे रखकर कारोबार कर रहे हैं। शहर के कई स्थानों पर रात गहराते ही सब्जी मंडियां सज रही हैं और यहां खरीदारों की भीड़ रहती है। हम बात कर रहे हैं कटी घाटी स्थित शनिदेव मंदिर के पास की, यहां रात 2 बजे के बाद दूरदराज से आने वाले किसान सब्जी लेकर आ जाते हैं और अपना कारोबार शुरू कर देते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा सब्जी के थोक विक्रेताओं के लिए 10 प्वाइंट बनाए गए हैं जिसमें गोरखी परिसर, थाटीपुर, आनंद नगर, दीनदयाल नगर, हजीरा इंटक मैदान, मेला परिसर, मुरार रामलीला मैदान शामिल हैं, लेकिन शहर में 5 से ज्यादा अवैध सब्जी मंडी रात गहराते ही सज रही हैं जिसमें कटी घाटी पर सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बनी रहती है, गोल पहाडिय़ा अयोध्या नगरी के पास अवैध सब्जी का कारोबार मंडी लगाकर हो रहा है तो गिरवाई थाने के आगे सब्जी मंडी सज रही है। इसी तरह गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के पास भी सब्जी मंडी सज रही है।
यहां भी लग रहा जाम
हाथ ठेला संचालकों को आदेशित किया गया है कि वह गली मोहल्ले में फल, सब्जी का कारोबार करें। सडक़ों पर आकर जाम न लगाएं और चलते फिरते सब्जी बेचें जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो सके लेकिन शहर के कई स्थानों पर हाथ ठेले वाले कतार लगाकर सब्जी बेच रहे हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। यह ठेला संचालक पुलिस के आते ही दौड़ लगा देते हैं। शहर के गोरखी परिसर के बाहर, दर्जीओली, महाराज बाड़ा, शिंदे की छावनी, छप्पर वाला पुल कमल सिंह बाग जैसे कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां जाम लगा रहता है।