श्री नगर। पिछले बारह घंटों के दौरान सुरक्षाबलों ने दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिला कुलगाम में काजीगुंड के लोअर मुंडा इलाके में सोमवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकवादियो को मार गिराया गया है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी बंद हो चुकी है परंतु सुरक्षाबलों ने इलाके में और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। मारे गए आतंकवादियों में टीआरएफ कमांडर आकिब निवासी काकापोरा भी शामिल है। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
मारे गए सभी आतंकवादी का शव सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। उनसे काफी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। मारे गए आतंकवादियों की अभी पहचान तो नहीं हो पाई है परंतु पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमला करने वाले ये आतंकी द रजिस्टेंस फ्रंट के बताए जा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों के पास तीन आतंकियों के छिपे होने का जानकारी मिली थी। इसके बाद आज सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। कुलगाम के लोअरमुंडा इलाके में आतंकियों को घेर लिया। दोनों ओर से रूक-रूककर फायरिंग चल रही है। इस बीच खबर है कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियो को मार गिराया है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों के पास कुलगाम के लोअरमुंडा इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली, आज सुबह कुलगाम में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके को भी घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियो को मार गिराया है। इस अभियान में पुलिस की एसओजी की टीम के अलावा सेना के 19 आरआर बटालियन के जवान शामिल थे।
पुलिस के अनुसार जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर स्थित काजीगुंड में लोअर मुंडा इलाके में सोमवार सुबह आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक गश्ती दल पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षाबलों ने अपनी पोजीशन लेते हुए आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इसी बीच अन्य सुरक्षाबलों को भी सूचित कर दिया गया। हमला करने वाले आतकवादियों की संख्या तीन बताई जा रही थी। पुलिस की एसओजी की टीम व सेना के 19 आरआर बटालियन के जवान अभियान में शामिल हुए।
जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद ये आतंकवादी लोअर मुंडा में एक रिहायशी इलाके में छिप गए। आतंकवादियों को घेरने के बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उनकी बातों को अनसुना करते हुए उन्होंने गोलीबारी जारी रखे। मारे गए आतंकवादियों में टीआरएफ कमांडर आकिब निवासी काकापोरा भी शामिल है। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
कुलगाम में मारे गए थे चार आतंकी
इससे पहले कुलगाम जिले में कल ही सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली थी। मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। कुलगाम जिले के गुदर इलाके में रविवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई।इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। वहीं, एक मेजर घायल हो गए थे।
रविवार देर शाम जिला कुलगाम के अस्थल क्षेत्र में करीब चार घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान एक मेजर के घायल होने की सूचना है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया था। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।