उज्जैन में कोरोना सबसे घातक, मृत्यु दर 17%: रविवार को 2 मौत, तीन नए पॉजिटिव

Posted By: Himmat Jaithwar
4/27/2020

उज्जैन। मध्यप्रदेश में संख्या के हिसाब से भले ही इंदौर और भोपाल सबसे ज्यादा संक्रमित नजर आते हो परंतु जनसंख्या के अनुपात में और मरीजों की कुल संख्या से मृतकों का तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो पता चलता है कि उज्जैन मध्य प्रदेश में सबसे घातक स्थिति में है। यहां करीब 17% मरीजों की मौत हो रही है। रविवार को 2 मरीजों की मौत हुई जबकि 3 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर करीब 4% है। सबसे ज्यादा 57 मौत इंदौर शहर में हुई है परंतु मृत्यु की दर 5% से कम है।

आरडी गार्डी अस्पताल में व्यवस्थाएं नहीं
उज्जैन में दो कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ ही उज्जैन जिले में मृतकों का आंकड़ा 18 पर पहुंच गया है। तीन नए मरीज भी मिले हैं। जिले में अब तक 110 मामले आए हैं। इनमें से तीन नागदा निवासी संक्रमित रतलाम में मिले थे। 21 से लेकर 26 अप्रैल तक 79 नए केस सामने आए हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने से आरडी गार्डी अस्पताल में व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुई हैं। पिछले दिनों एक मरीज ने मृत्यु से पूर्व अपने बेटे को बताया था कि आरडी गार्गी अस्पताल में कोई ऑक्सीजन लगाने वाला तक नहीं है।

स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत, पत्नी की भी हार्ट अटैक से गई जान
रविवार को 53 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी (एएनएम) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दो दिन पहले उन्हें आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती किया गया। रविवार को उनकी मौत के बाद पत्नी को भी हार्ट अटैक आया। थोड़ी देर बाद पत्नी की भी मौत हो गई। सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसी तरह महाकाल रोड निवासी एक 53 वर्षीय व्यक्ति की भी संदिग्ध हालात में मौत हुई है। जांच के लिए नमूना लिया गया।



Log In Your Account