मध्य प्रदेश: कोरोना 2000 के पार, 145 नए पॉजिटिव, 100 से ज्यादा मौतें

Posted By: Himmat Jaithwar
4/27/2020

भोपाल। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश द्वारा कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 26 अप्रैल 2020 (शाम 4:00 बजे तक) जारी कर दिया गया है। नए बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित 145 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के इंफेक्शन से पीड़ित मरीजों की संख्या 2000 के पार (2090) हो गई है। 

मीडिया बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 91, भोपाल में 27, खरगोन में एक, उज्जैन में तीन, जबलपुर में 16, रायसेन में दो, होशंगाबाद में दो, देवास में एक, रतलाम में एक और मंदसौर में एक नया प्रकरण दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बड़ी संख्या में तबलीगी जमात के लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 

मध्य प्रदेश में आज तक 

145 नए पॉजिटिव मामलों के साथ मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का टोटल 2090 हो गया है। इनमें से 1650 मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई है जबकि 35 मरीजों की हालत गंभीर है। गंभीर मरीजों में सबसे ज्यादा इंदौर में 26, भोपाल में 4 और उज्जैन में पांच शामिल हैं। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार मध्यप्रदेश में अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 302 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं।



Log In Your Account