भोपाल. गेहूं खरीदी के साथ अब 29 अप्रैल से चना व मसूर की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रबी फसल खरीदी की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि गेहूं खरीदी के भुगतान के लिए 560 करोड़ रुपए बैंकों में भिजवा दिए गए हैं। इसमें से 36 करोड़ रुपए किसानों के खाते में पहुंच गए हैं। सीएम ने समीक्षा में निर्देश दिए कि सभी जिलों में जरूरी व्यवस्था कर ली जाएं। अभी तक 3.72 लाख किसानों से 16.73 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। सरसों खरीदी भी शुरू की जा रही है। सिंधिया ने की चना-सरसाें की खरीद सीमा बढ़ाने की मांग: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखकर चना व सरसों की खरीद सीमा 20 क्विंटल करने की मांग की है। सिंधिया ने पटेल काे मंत्री बनने पर बधाई देते हुए लिखा कि इस बार प्रदेश में चना व सरसों की बंपर पैदावार हुई है। चने की सरकारी खरीद सीमा 15 क्विंटल व सरसों की 14 क्विंटल है। संकट की इस घड़ी में इस सीमा में 20 क्विंटल तक वृद्धि की जाए।