नेत्रहीन रेप पीड़िता ने पहचानी आरोपी की आवाज

Posted By: Himmat Jaithwar
4/26/2020

भोपाल। शाहपुरा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर नेत्रहीन महिला बैंक मैनेजर से ज्यादती करने वाले आरोपी को नौ दिन बाद पकड़ लिया गया है। थाने में दूर से ही आरोपी की आवाज सुनकर नेत्रहीन पीड़िता ने टीआई से कहा-इसे आप मेरे हवाले कर दो, मुझे इसकी आंखें निकालनी हैं। पकड़ा गया आरोपी साहूलाल शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट और ज्यादती जैसे संगीन अपराध पहले से दर्ज हैं। उसे पकड़ने के लिए डीआईजी ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

आरोपी कोरोना प्रभावित इलाके के कंटेनमेंट जोन में रहता है, जहां वारदात के एक दिन पहले ही पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। आरोपी का सुराग मिलते ही टीआई ने अपने स्टाफ से पूछा-जहां आरोपी को पकड़ने जाना है, वहां खतरा है। मेरे साथ कौन-कौन चलेगा। थाने के चार सिपाहियों ने हाथ उठाया और पीपीई किट पहनकर आरोपी को पकड़ लाए। साहूलाल ने मैनेजर के घर से पायल और बिछिया भी चुराई थी, जो उसके पास से मिल गई है। उसके पकड़े जाने का पता चलते ही मैनेजर भी थाने पहुंच गई। मैनेजर उसे देख तो नहीं पा रही थी, लेकिन उसकी आवाज पहचान गई। बोली-सर यही है वो। आप तो इसे मेरे हवाले कर दो, मुझे इसकी आंखें निकालनी हैं।

महिला मैनेजर के साथ यह वारदात 16 अप्रैल की रात हुई थी। आरोपी घर से एक फोन भी चुरा ले गया था। टीआई चंद्रभान पटेल ने बताया कि जांच से पता चला कि चोरी गया फोन गुलाब नगर मल्टी निवासी 25 वर्षीय साहूलाल उर्फ मनोज कोल के पास है। 15 अप्रैल को गुलाब नगर से सटे साईं बाबा नगर को कंटेनमेंट घोषित किया था। वहां 5 पॉजिटिव मिले थे। कुछ तथ्य जुटाने के लिए हमें तीन बार इस क्षेत्र में जाना पड़ा। चौथी बार में जाने से पहले मैंने स्टाफ से कहा कि वहां बार-बार जाना खतरनाक है। यदि कोई मेरे साथ चलना चाहे तो चल सकता है। मामले की विवेचना एसआई गोसिया सिद्दकी कर रही थी। दबिश के लिए सिपाही ऋषि तिवारी, बृजकिशोर जादौन, महेश सोनी और कपिल कौशिक ने हामी भरी। इसके बाद हम सभी पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क पहनकर साहूलाल के घर पहुंचे और उसे पकड़ लिया।



Log In Your Account