भोपाल। कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा चुनाव प्रत्याशी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा जाना श्योपुर एसडीएम श्री रुपेश उपाध्याय को पसंद नहीं आया। SDM ने पटवारी दीवान सिंह बाजोरिया को इसलिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि पटवारी ने उस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर कर दिया था जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा गया था।
मोदी-शाह की निंदा और जातिवाद पर चुप रहा प्रशासन, सिंधिया का नाम आते ही कार्रवाई
इस मामले में मजेदार बात यह है कि पटवारी श्री दीवान सिंह बाजोरिया ने पूर्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह की निंदा की। कुछ ऐसे पोस्ट भी लाइक और शेयर किए जो जातिवाद को बढ़ावा देते हैं लेकिन प्रशासन ने नोटिस जारी नहीं किया। जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसने वाली पोस्ट ' जनता से दंडवत करवाने वाले महाराज को जनता की सेवा करने की इतनी छटपटाहट समझ से परे है' संज्ञान में आई, पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया।
मार्च का मामला अप्रैल में बिना शिकायत कार्रवाई
पटवारी श्री दीवान सिंह बाजोरिया को दिए गए निलंबन आदेश में किसी भी प्रकार की शिकायत का विवरण नहीं है। एसडीएम श्री रुपेश उपाध्याय ने स्वयं संज्ञान लेते हुए विवरण दिया है कि पटवारी ने कब-कब आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किए। मजेदार बात यह है कि सभी आपत्तिजनक पोस्ट 13 मार्च 2020 के पहले के हैं और कार्रवाई 25 अप्रैल 2020 को की गई है जबकि ऐसे मामलों में अधिकतम 1 सप्ताह के भीतर कार्रवाई कर दी जाती है। मामला सिंधिया का है या कुछ और यह तो तभी पता चल पाएगा जब लोकल मीडिया पर्दे के पीछे की कहानी का खुलासा करेगी।