भोपाल। रायसेन शहर में आज से आगामी आदेश तक फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। उधर भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती रायसेन के युवक सुमित अग्रवाल की मौत हो गई। उनकी पत्नी को कोरोना संदिग्ध मानकर चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवक का अंतिम संस्कार भोपाल में ही होगा।
रायसेन के अग्रवाल परिवार में इसके पहले 24 अप्रैल केा बड़े बेटे की मौत हो चुकी है, पत्नी ने भोपाल में उन्हें मुखाग्नि दी थी। वृद्ध माता पिता रायसेन के अस्पताल में हैं आइसोलेट। परिवार में 4 बच्चों में सबसे छोटी नवजात 12 दिन की, तीन भाइयों में सबसे छोटे विनीत की पत्नी की 12 दिन पहले ही डिलेवरी हुई है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान सुखदेव अग्रवाल ने पुलिस और क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को भोजन कराने का ठेका लिया। आशंका जताई जा रही है कि सुमित क्वारैंटाइन सेंटर से ही संक्रमित हुआ हो। इसके बाद उसके परिवार के बाकी सदस्य भी संक्रमित हो गए।
रायसेन जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कुल 26 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। कोविड केयर सेंटर रायसेन में 17 मरीजों को रखा गया है। नगर के कंटेनमेंट एरिया वार्डो तथा औबेदुल्लागंज विकासखंड के कंटेनमेंट एरिया ग्राम मकोड़िया में संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।