नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे मन की बात करेंगे। उनका ये कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को होता है। देशभर में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में मोदी लोगों से खास अपील करते हुए सुनाई दे सकते हैं। लॉकडाउन को लेकर भी वे आगे के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दे सकते हैं। प्रधानमंत्री का यह इस साल का चौथा और मन की बात का कुल 64वां संस्करण होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 29 मार्च को मन की बात की थी। 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। इसके लिए मोदी ने सुझाव मांगे थे। इससे पहले जब मोदी ने मन की बात की थी तब उन्होंने कोरोना पर ही अपनी बात रखी थी। इस बार भी यही उम्मीद लगाई जा रही है कि मोदी अपने मन की बात में कोरोनावायरस के बारे में ही जिक्र करेंगे। Narendra Modi ✔@narendramodi Have been getting several insightful inputs for this month's #MannKiBaat. Do tune at 11 AM tomorrow. 40.3 हज़ार 7:53 pm - 25 अप्रैल 2020 Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता 9,299 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे मन की बात करेंगे। उनका ये कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को होता है। देशभर में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में मोदी लोगों से खास अपील करते हुए सुनाई दे सकते हैं। लॉकडाउन को लेकर भी वे आगे के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दे सकते हैं। प्रधानमंत्री का यह इस साल का चौथा और मन की बात का कुल 64वां संस्करण होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 29 मार्च को मन की बात की थी। 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। इसके लिए मोदी ने सुझाव मांगे थे। इससे पहले जब मोदी ने मन की बात की थी तब उन्होंने कोरोना पर ही अपनी बात रखी थी। इस बार भी यही उम्मीद लगाई जा रही है कि मोदी अपने मन की बात में कोरोनावायरस के बारे में ही जिक्र करेंगे।
Narendra Modi ✔@narendramodi Have been getting several insightful inputs for this month's #MannKiBaat. Do tune at 11 AM tomorrow. 40.3 हज़ार 7:53 pm - 25 अप्रैल 2020 Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता
Have been getting several insightful inputs for this month's #MannKiBaat. Do tune at 11 AM tomorrow.