IPS ऑफिसर और डॉक्टर सहित 30 कोरोना से युद्ध जीते

Posted By: Himmat Jaithwar
4/25/2020

इंदौर। शहर के लिए शुक्रवार काे एक बार फिर खुश होने वाली खबर आई। चोइथराम अस्पताल से आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा और डॉ. कौशल कबीर, इंडेक्स हॉस्पिटल से 25, एमआर टीबी से 3 लोग पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज होकर घर लौटे।

इंडेक्स हॉस्पिटल आए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना से बचाव में लगे प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सभी भगवान के दूत बनकर कार्य कर रहे हैं। अस्पताल में मौजूद लोगों ने कोरोनो से जंग जीतने वाले लोगों को ताली बजाकर घर रवाना किया। यहां से जाने से पहले सभी लोगों ने डॉक्टर और स्टाफ का धन्यवाद देकर कहा- इन्होंने ही हमारे अंदर जीतने का जज्बा जगाया। इनके कारण हम इस बीमारी से लड़कर जीते। इससे पहले एमआर टीबी अस्पताल से बुधवार को पांच मरीज डिस्चार्ज किए गए थे। अब तक कुल 107 लोग कोरोना से जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। 

कोरोना से जीते आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा शुक्रवार दोपहर 4:30 बजे जैसे ही चोइथराम हॉस्पिटल से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। 13 दिन चले उपचार के बाद ठीक होकर निकले मिश्रा ने बताया कि यह बीमारी खतरनाक है, लेकिन हम सावधानी बरतें और लोगों के संपर्क में ना आएं तभी इससे बच सकते हैं। जहां तक इसके उपचार की बात है तो डॉक्टर काफी बेहतर ढंग से उपचार कर रहे हैं। यदि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है और हौसला रखते हैं तो आप इससे जीत सकते हैं। मैं भी इसी कारण जीतकर लौटा हूं। मिश्रा के लौटने पर सीएसपी अन्नपूर्णा पुनीत गहलोत, राजेंद्र नगर थाना प्रभारी समेत पूरे स्टाफ ने तालियां बजाकर स्वागत किया और कोरोनावायरस को हराकर लौटने पर उनका अभिनंदन किया।  

डॉक्टर और स्टाफ की वजह से यह जंग जीते 

नौशाद ने बताया कि वे यहां पर 14 अप्रैल को भर्ती हुए थे। यहां के डॉक्टर और स्टाफ बहुत ही अच्छे हैं। हम इनके शुक्रगुजार हैं कि इतनी जल्दी हम ठीक हो गए। हमारी दोनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब हम घर जा रहे हैं। एक छोटी बच्ची भी कोरोना को हराकर वापस लौटी। उसने कहा कि मुझे यहां बहुत अच्छा लगा। यहां समय पर खाना मिलता है। दवाई भी डॉक्टर समय पर देते हैं।

नेमावर रोड स्थित इंडेक्स हॉस्पिटल से हुसैन महाल्दार, अहमद फराज, सोमी नायक, परबीन बी, जैनाब शेख, शिवम्, कैफ, अशोक जसनानी, विजय, सोनू नामदेव, अब्बास मेनन, सलमान मेनन, मोहम्मद इदरिश, यास्मिन, शोएब, सलीम अंसारी, शकीला, धर्मेंद्र, शेख खालिद, मुन्ना अंसारी, प्रणय पांडे, फैज शेख, वहीद शेख, अदमजी एवं सानिया फातिमा घर लौटे।

उधर, चोइथराम अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर से आईपीएस आदित्य मिश्रा और डॉ. कौशल कबीर डिस्चार्ज हुए।एमआर टीबी अस्पताल से इंदौर रानी बी, खरगोन के मोहम्मद रफीक और अनिता शेख को भी डिस्चार्ज किया गया।



Log In Your Account