देवबंद से लौटे छात्र के परिवार के 19 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

Posted By: Himmat Jaithwar
4/25/2020

नई दिल्ली। मरकज मस्जिद निजामुद्दीन से निकले तबलीगी जमात के लोगों के अलावा अब देवबंद का नाम भी सामने आया है। दारुल उलूम देवबन्द से वापस लौटे एक छात्र के परिवार में 19 सदस्यों को कोरोनावायरस के इंफेक्शन से पीड़ित पाया गया है। 

लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में देवबंद से लौटे एक छात्र के परिवार के 19 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित छात्र असदुल्ला के परिवार के 29 सदस्यों के नमूने गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। शुक्रवार की आधी रात के बाद आई जांच रिपोर्ट में 19 सदस्य संक्रमित पाए गए। 

इस सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है। डीएम, एसपी और स्वास्थ्य विभाग ने मगहर में डेरा डाला है। पूरे नगर पंचायत मगहर क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। डीएम ने कहा है कि सभी संक्रमितों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। 

देवबंद क्या है 
देवबन्द भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के ज़िला सहारनपुर का एक क़स्बा है जो सहारनपुर और मुज़फ़्फ़रनगर के बीच स्थित है। देवबंद से सहारनपुर लगभग 45 किलोमीटर और मुज़फ़्फ़रनगर 24 किलोमीटर दूर स्थित है। यहीं पर भारत का इस्लामी स्कूल 'दारुल उलूम देवबन्द' स्थित है। यह माना जाता है कि यह एशिया का सबसे बड़ा मदरसा है।



Log In Your Account