माफिया के विरुद्ध अभियान तेज, 6 अवैध कॉलोनी निर्माताओं पर होगी एफआईआर

Posted By: Himmat Jaithwar
11/30/2021

रतलाम(तेज़ इंडिया टीवी)। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई  बैठक में अवैध कॉलोनी निर्माताओं पर एफआईआर की जाएगी बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा शहर में 6 अवैध कॉलोनी निर्माताओं पर एफआईआर हेतु पुलिस थानों को प्रस्ताव भेजा गया है। इनमें चार प्रस्ताव दीनदयाल नगर थाने को तथा एक-एक प्रस्ताव माणकचौक तथा स्टेशन रोड थाने को प्रेषित किया गया है। तहसीलदार पिपलोदा द्वारा भूमि पर जबरन कब्जे की जांच के संबंध में दिए गए आदेश पर कार्य करने में ढिलाई बरतने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। जिला खनिज अधिकारी के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की गई कि शहर में खाली प्लाटों पर रेत के ढेर दिखाई देते हैं जिनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है। कलेक्टर ने तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए।
माफिया के विरुद्ध कार्रवाई में अब और तेजी
कलेक्टर ने कहा कि जिले में माफिया के विरुद्ध कार्रवाई में अब और तेजी लाई जाएगी। शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर को निर्देश दिए कि उनकी अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी द्वारा बैठक आयोजित कर माफियाओं द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक अपराध की जांच की जाकर सजा दिलवाई जाए।



Log In Your Account