राजपूत महिलाओं को हाथ पकड़ कर बाहर निकालने वाले बयान को लेकर करणी सेना ने मंत्री का पुतला जलाया

Posted By: Himmat Jaithwar
11/27/2021

रतलाम।शिवराज सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल साहू के बयान को लेकर करणी सेना मुखर हो गई और शिवराज के मंत्री का विरोध कर पुतला जलाया। इस दौरान करणी सेना ने बीजेपी  मंत्री  बिसालाल साहू को बर्खास्त करने की मांग कर डाली। यह विरोध प्रदर्शन हाल ही में मंत्री बिसाहू लाल साहू द्वारा राजपूत समाज की महिलाओं को लेकर दिए गए बयान को लेकर हो रहा है। हमेशा विवादों में रहने वाले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल साहू एक बार फिर राजपूत समाज की महिलाओं को लेकर दिए गए बयान के कारण सुर्खियों में हैं।
रतलाम सैलना बस स्टैंड  पर करणी सेना द्वारा मंत्री बिसाहूलाल साहू का पुतला जलाया गया। इस दौरान उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश संयोजक यागवेन्द्र सिंह  ने मंत्री साहू को बर्खास्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि जो मंत्री नारी का सम्मान नहीं कर सकते, उन्हें जनता का प्रतिनिधित्व करने और मंत्रिमंडल में रहने का कोई अधिकार नहीं है।उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंत्री बिसाहू लाल साहू को हटाने की मांग की है। इसके अलावा यह भी अल्टीमेटम दिया है कि करणी सेना द्वारा मंत्री बिसाहूलाल साहू के खिलाफ और भी उग्र आंदोलन करेगी। करनी सेना का आक्रोश प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पांडे पर भी फूटा और कहा कि वे रतलाम आकर दिखाये
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल साहू ने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हाल ही में यह बयान दिया था कि राजपूत समाज की महिलाओं को पकड़कर घर से बाहर लाया जाएगा, तभी समाज में समानता आएगी । महिलाओं को पकड़कर बाहर लाने के बयान को लेकर राजपूत समाज एकजुट होकर मंत्री बिसाऊ लाल साहू का जोरदार विरोध कर रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में करणी सेना भी सड़क पर उतर गई है।



Log In Your Account