कोटा से रतलाम पहुँचे बच्चे, सकुशल घर के लिए भेजे गए

Posted By: Himmat Jaithwar
4/24/2020

रतलाम। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की पहल पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में कोटा राजस्थान में अध्ययन करने वाले जिले के 39 बच्चे सकुशल रतलाम लाए गए हैं। उनको वाहनों द्वारा अपने घरों को पहुंचाया गया है। इनमें रतलाम के अलावा जावरा, ताल, आलोट, पिपलोदा, रावटी के बच्चे सम्मिलित हैं। बसों से जिले के माननखेड़ा चेकपोस्ट पहुंचने पर बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। चिकित्सकों द्वारा उनका मेडिकल चेकअप किया गया। माननखेड़ा में बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई थी।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशानुसार सभी बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। साथ ही समझाईश दी गई कि सभी अपने घर पहुंचे और 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहें। राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रदेश के छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है। चेक पोस्ट पहुंचने पर जिले के छात्र-छात्राओं के नाम, पता आदि जानकारी दर्ज की गई। बच्चों के मोबाइल में सार्थक ऐप भी डाउनलोड करवाया गया।



Log In Your Account