इंदौर, भोपाल, उज्जैन और खरगोन में लॉकडाउन बढ़ना तय; संक्रमण रोकने के लिए सरकार केरल मॉडल अपना सकती है

Posted By: Himmat Jaithwar
4/24/2020

भोपाल. मध्यप्रदेश में लॉकडाउन फेज-2 का शुक्रवार को दसवां दिन है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 1698 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। इसे देखते हुए शिवराज सरकार संक्रमण रोकने के लिए केरल मॉडल पर विचार कर रही है। इसको लेकर प्रदेश के डॉक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारियों ने केरल के अधिकारियों से बात की। राज्य में इंदौर, भोपाल, उज्जैन और खरगोन सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। बताया जा रहा है कि इन शहरों में लॉकडाउन बढ़ना तय है।

राज्य में शुक्रवार से रमजान का महीना शुरू हो सकता है। मुस्लिम समाज के सभी धर्मगुरुओं ने रमजान में नमाज और तरावीह घर पर ही पढ़ने की अपील की है। ये भी बताया जा रहा है कि सरकार रमजान के चलते मुस्लिम बहुल बस्तियों में लोगों को खरीदारी करने की कुछ छूट दे सकती है। लेकिन, मस्जिदों में नमाज और तरावीह पढ़ने की छूट नहीं दी जाएगी। 

क्या है केरल मॉडल

कोरोना से जंग में देशभर में केरल मॉडल की भी चर्चा हो रही है। केरल के कासरगोड में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे। कासरगोड में 31 मार्च तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 106 हो गई थी। 6 अप्रैल को संक्रमित लोगों की संख्या 164 थी। इसके बाद 10 दिनों में केवल 14 मामले सामने आए। संक्रमण रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के लॉकडाउन की तर्ज पर बंद के लिए तीन तरह के कदम उठाए गए।

  • पहला- विदेशों से, खासकर खाड़ी देशों से आए 19 संक्रमित लोगों के सीधे और परोक्ष रूप से संपर्क में आए लोगों को पूरी तरह से आइसोलेट करने के अभियान के तहत कदम उठाए गए। पुलिस व्यवस्था के पारंपरिक तरीके अपनाए गए। जैसे- सड़क को बंद किया गया, हर जगह गश्त बढ़ा दी गई। इस तरह  लोगों को घरों से निकलने से रोकने में कामयाब रहे। 
  • दूसरा- सभी संक्रमित मामले, घर पर क्वारैंटाइन में भेजे गए लोग, दूसरे देशों से आए सभी लोगों और संक्रमित लोगों के सीधे या परोक्ष रूप से संपर्क में आए लोगों का स्थानीय तौर पर आंकड़ा तैयार किया गया। विदेश से आए जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, उन लोगों ने अपने किन रिश्तेदारों, दोस्तों से मुलाकात की, इसकी भी सूची बनाई गई।
  • तीसरा- तीसरे कदम के तहत घरों के बाहर पहरा लगाया गया। प्रभावित लोगों के 10-12 घरों तक के लिए पुलिस को गश्त पर तैनात किया। पुलिसकर्मी उनके पास जाकर घरों में रहने का महत्व समझाते थे। इसके अलावा, उनके संपर्क में आए लोगों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। अब केरल में कोरोना कंट्रोल में है।

शिवराज ने कहा- 24 जिलों में एक भी कोरोना रोगी नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश के 24 जिलों में एक भी कोरोना रोगी नहीं है। 14 जिलों में 10 से कम रोगी पाए गए। 14 जिलों में ही 15 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल 487 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। कोरोना नियंत्रण का काम तेजी से हो रहा है। टेस्टिंग किट्स की संख्या में लगातार इजाफा हुई है। 

  

यह फोटो इंदौर के राजबाड़ा का है। यहां गुरुवार रात को लक्ष्मी मंदिर से कुछ दूर उल्लू बैठा देखा गया। 

कोरोना अपडेट्स: 

  • भोपाल: शुक्रवार को 20 नए पॉजिटिव मिले। अब कुल 348 संक्रमित हो गए। इससे पहले गुरुवार रात में एम्स में भर्ती 68 साल के मरीज की मौत हो गई। बुजुर्ग जुमेरात इलाके के रहने वाले थे। उसे सांस लेने में तकलीफ होने पर एम्स में भर्ती कराया गया था। तीन दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हो गई। इसमें एक शुजालपुर का व्यक्ति भी शामिल है, जो इलाज के लिए भोपाल आया था। 
  •  इंदौर: शहर में गुरुवार को संक्रमितों की संख्या 1029 हो गई। यहां देर रात तक 84 नए मरीज सामने आए और दो लोगों की जान चली गई।
  • उज्जैन: यहां 42 नए संक्रमित मिले और तीन मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिछले तीन दिन में 56 पॉजिटिव मरीज मिले। अब तक जिले में 102 लोग संक्रमित मिल चुके। इनमें 4 ठीक हो गए। 11 की मौत हो गई है।
  • श्योपुर: गसवानी कस्बे में दो दिन पहले स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीम पर पथराव के मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनमें दो आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य टीम इंदौर से आए एक युवक की जांच के लिए पहुंची थी। हमले में एएसआई के सिर में पत्थर लगने से गंभीर चोट आई थी।

  • सिवनी: लॉकडाउन उल्लंघन के 19 केस दर्ज किए गए। पुलिस ने बताया कि बेवजह बाहर घूमने वाले 18 केस पाए गए। इसके अलावा एक केस आबकारी अधिनियम के साथ धारा 188 के तहत दर्ज किया गया। सिवनी जिले में 25 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाया गया है।

  • रायसेन: एक व्यापारी के बेटे की भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। व्यापारी का दूसरा बेटा भी यहीं वेंटीलेटर पर है। पूरे परिवार को कोरोना संक्रमित जैसे लक्षण हैं। हालांकि मौत की वजह क्या है ये कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। रायसेन के मुख्य बाजार में मामला सामने आने के बाद पूरा इलाका सील कर दिया गया।

  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के कुछ स्थानों में टेस्टिंग किट की कमी की सूचना मिली है, जिसे दूर करने की जरूरत है। इंदौर, भोपाल में बढ़ती मरीज़ों की संख्या और मौतें बेहद चिंताजनक हैं। ऐसे में यहां टेस्टिंग किट की कमी को दूर करने की जरूरत है। कहा- ठोस कार्ययोजना और जमीनी काम करने से हम मुश्किल के इस दौर से निकल पाएंगे।

राजधानी भोपाल के सबसे संक्रमित इलाके जहांगीराबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम बीते आठ दिन से लगातार सर्वे कर रही है।

प्रदेश में कुल 1698 संक्रमित : इंदौर 945, भोपाल 323, उज्जैन 87, खरगोन 51, धार 36, खंडवा 35, जबलपुर 30,  रायसेन और होशंगाबाद 26-26, बड़वानी 24, देवास 21, मुरैना 16, विदिशा 13, रतलाम 12, आगर मालवा 11, मंदसौर 8, शाजापुर 6, सागर 5, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और श्योपुर 4-4, अलीराजपुर 3, शिवपुरी और टीकमगढ़ 2-2, बैतूल में एक-एक संक्रमित है। 3 अन्य राज्य के संक्रमित मिले।

  • अब तक 203 लोग स्वस्थ्य हुए: इंदौर में 82, भोपाल में 73, खरगोन 7, उज्जैन 5, खंडवा 8, जबलपुर 6, मुरैना 14, ग्वालियर और शिवपुरी 2-2, विदिशा, शाजापुर, रायसेन, होशंगाबाद में एक-एक स्वस्थ होकर घर भेजे गए।
  • अब तक 84 की मौत: इंदौर 53, उज्जैन 8, भोपाल 7, देवास 6, खरगोन 5, आगर-मालवा, जबलपुर, धार, मंदसौर और छिंदवाड़ा में एक-एक की मौत हुई। (स्वास्थ्य विभाग के 23 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)



Log In Your Account