लॉकडाउन ने उजाड़ा पूरा परिवार, बेटी की हत्या कर माँ ने सुसाइड किया

Posted By: Himmat Jaithwar
4/24/2020

भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ क्षेत्र में गुरुवार दोपहर में एक मां ने एक साल की बेटी की हत्या कर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। महिला का किसी बात को लेकर पति से विवाद हुआ था। हालांकि बेटी की हत्या के बाद आत्महत्या रहस्य बनी हुई।

बैरागढ़ थाना प्रभारी के मुताबिक सर्वोदय काॅलोनी, सीटीओ निवासी मनोज यादव पुणे स्थित आईबीएम कंपनी में साॅफ्टवेयर इंजीनियर है। तीन साल पहले उसकी शादी अर्चना यादव से हुई थी। उनकी एक साल की बच्ची निक्की थी। तीनों पुणे में ही रहते थे। मनोज होली पर परिवार के साथ भोपाल आया था, लेकिन लाॅकडाउन के चलते वापस पुणे नहीं जा सका था। सर्वोदय काॅलोनी में मनोज के माता-पिता, छोटा भाई उसकी पत्नी व भांजी साथ रहते हैं। 

मनोज ने पुलिस को बताया कि दोपहर 3 बजे वह फर्स्ट फ्लोर पर कमरे में ऑनलाइन दफ्तर का काम कर रहा था। तभी अर्चना (30) ने दरवाजा खटखटाया। जैसे ही दरवाजा खोला तो अर्चना ने निक्की को जमीन पर रख दिया और छत पर चली गई। मनोज बच्ची को लेकर बैरागढ़ अस्पताल पहुंचा, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है। संभवत: अर्चना ने तकिए से मुंह दबाकर बच्ची की हत्या की है। इस बीच मनोज को अस्पताल में सूचना मिली कि अर्चना ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। कुछ ही देर में उसका पूरा परिवार उजड़ गया।

पति ने कहा डिप्रेशन में थी एकदम आता था गुस्सा
मनोज ने बताया कि अर्चना कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। उसे एकदम से गुस्सा आता था। ऐसा पुणे में भी कई बार होता था। गुरुवार सुबह गुस्से में उसने कहा कि वह बच्ची को मारकर खुद भी मर जाएगी। उसका गुस्सा शांत कराने के लिए उसके माता-पिता से बात कराने के बाद मैं ऊपर अपने कमरे में चला गया था। अर्चना की सास कांता यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले मनोज गांव गया था, जिसे लेकर अर्चना नाराज थी।



Log In Your Account