नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस की पूर्व संध्या पर पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा। गुरुवार को भेजे गए इस पत्र के जरिए मोदी ने मंत्री तोमर को पंचायती राज दिवस की बधाई दी। मोदी ने लिखा कि जब कोरोना महामारी पूरी मानवता के समक्ष चुनौती बन कर खड़ी है, ऐसे में हम सभी भारतीय पूरी एकजुटता के साथ उसका मुकाबला कर रहे हैं। इसमें पंचायती राज व्यवस्था के सदस्य वीर योद्धा की तरह अहम भूमिका निभा रहे हैं।
मोदी ने पत्र की शुरूआत महात्मा गांधी के विचारों से की। उन्होंने लिखा, महात्मा गांधी का मानना था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। हमारी सरकार इसी सोच के साथ आगे बढ़ रही है। इसमें उन्होंने पंचायती राज क्षेत्रों की कई योजनाओं का जिक्र भी किया। 24 अप्रैल यानी शुक्रवार को पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देश के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे।